▪️ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
Betul Samachar : बैतूल जिले चिचोली ब्लॉक में आने वाले ग्राम जोगली में ग्रामीणों ने 12 सितंबर को बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे पर जोगली बस स्टैंड पर चक्का जाम करने निर्णय लिया है। यह चक्काजाम सुबह 11 बजे से किया जाएगा। इस संबंध में ग्रामीणों ने तहसीलदार चिचोली और पुलिस अधीक्षक बैतूल को ज्ञापन देकर सूचित कर दिया है। इस बारे में ग्रामीणों का कहना है कि जनप्रतिनिधि किसानों की समस्या को लेकर सक्रिय नहीं हैं और ना ही उनके निराकरण में उनकी कोई दिलचस्पी दिखाई देती है।
यही कारण है कि उन्हें यह निर्णय लेने को बाध्य होना पड़ा ताकि शासन-प्रशासन की नजर में वे अपनी समस्याएं ला सके और उनका निराकरण हो सके। अपनी समस्याओं के बारे में ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया है कि बैतूल से इन्दौर के लिए बन रहे फोरलेन मार्ग पर जोगली में अंडरब्रिज के लिए कई बार आवेदन, निवेदन, ज्ञापन दे दिए हैं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
- Also Read : Gold-Silver Price: आज ही है सही मौका सोना और चांदी खरीदने का, जानें कितना सस्ता हुआ गोल्ड-सिल्वर
पिछले साल 2022 में ग्रामीण फोरलेन ऑफिस गढ़ा गए थे। उस समय बताया गया था कि 3 मीटर का बोगदा (टनल) ग्रामीणों की आवाजाही के लिए है। वहीं आज कहते हैं कि ऐसा कोई बोगदा नहीं है। इसी तरह गढ़ा डैम से जोगली गांव की दूरी मात्र 10 किलोमीटर है। इसके बावजूद डैम की नहर से जोगली गांव तक पानी नहीं पहुंचाया जा रहा है। इसके विपरीत गढ़ा डैम से 25 किलोमीटर दूर तक डैम का पानी पहुंचाया जा रहा है।
- Also Read : Devaranya Yojana : औषधीय फसलों में नवाचार ने दिलाई किसान को खास पहचान, अच्छी कमाई के साथ मिले पुरस्कार
इस तरह ग्रामीणों की हर मांग और समस्याओं की अनदेखी की जा रही। यही नहीं समस्याओं के निराकरण के नाम पर उन्हें गुमराह करके रखा जा रहा है। यही कारण है कि ग्रामीणों ने चक्काजाम करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि जब तक इन समस्याओं के निराकरण का लिखित आश्वासन नहीं मिलेगा, तब तक जन आंदोलन किया जाएगा। (Betul Samachar)