Betul News: (बैतूल)। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में थाना शाहपुर क्षेत्र में हुई महिला की नृशंस हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। इस अंधे कत्ल को मृतिका महिला के प्रेमी के भाइयों ने ही अंजाम दिया था। मामले का खुलासा कर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
एसडीओपी शाहपुर किरण चौहान ने बताया कि फरियादी प्रेम इरपाचे पिता अज्जुसिंह उम्र 50 साल निवासी ढप्पा थाना शाहपुर ने इस मामले की रिपोर्ट की थी। फरियादी ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि वह हम्माली का काम इटारसी मंडी में करता है। वह 3 सितंबर को शाम 4 बजे हम्माली करने इटारसी मंडी गया था। मंडी बंद होने पर वापस अपने घर रात करीब 3 बजे पहुँचा। घर में देखा तो मेरी पत्नी पार्वती घर में नहीं थी। लड़का करण अकेला था।
- Also Read: Betul Samachar: पीली होकर सूख रही फसलें, बारिश के लिए महिलाओं की टोली ने महादेव को पानी में डुबोया
बेटा करण से पत्नी पार्वती के बारे में पूछ ही रहा था कि उसी समय घर के बाहर से भय्यु की आवाज आई। इस पर प्रेम इरपाचे, करण के साथ खेत में बने मकान में पहुँचा। वहां देखा कि पार्वती इरपाचे मकान के अन्दर खून से लथपथ और चित अवस्था में पड़ी थी।
पत्नी के सिर में गाल में आँख के ऊपर चोट आकर खून निकल रहा था। पति प्रेम ने उसे आवाज दी तो वह बोल नहीं पा रही थी। यह देख कर करण ने 108 एम्बुलेंस को काल करके बुलाया और पार्वती इरपाचे को एम्बुलेंस से सरकारी अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया।
सुबह करीब 6 बजे पार्वती की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। किसी अज्ञात व्यक्ति ने पार्वती बाई को जान से मारने की नियत से कोई वजनदार चीज से मारा था। जिससे आई चोटों के कारण पार्वती बाई की मृत्यु हो गई है। पति प्रेम इरपाचे की रिपोर्ट पर धारा 302 का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
- Also Read: Betul News: लोगों के लाखों रुपए लेकर फरार पानी बांटने वाली कंपनी, हजारों का बिजली बिल भी बाकी
पुलिस अधीक्षक सिध्दार्थ चौधरी के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी एवं एसडीओपी सुश्री किरण चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एबी मर्सकोले के नेतृत्व में हत्या के अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु टीम गठित की गई। विवेचना के दौरान मृतिका के परिजनों से पूछताछ पर ग्राम सेहरा निवासी रोहित वाडिवा से मृतिका के अवैध प्रेम प्रसंग के बारे में पता चला।
प्रेमी रोहित वाडिवा से सख्ती से पूछताछ करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि रोहित के मृतिका से प्रेम प्रसंग को लेकर उसके भाई ख्याली वाडिवा तथा पंकज वाडिवा काफी नाराज थे। उनके द्वारा मृतिका को रोहित से नहीं मिलने हेतु कई बार समझाया गया। लेकिन, मृतिका रोहित को बार-बार मिलने बुलाती थी।
- Also Read: Betul News: लोगों के लाखों रुपए लेकर फरार पानी बांटने वाली कंपनी, हजारों का बिजली बिल भी बाकी
घटना दिनांक को भी रोहित वाडिवा के मृतिका से मिलने जाने की जानकारी उसके भाई ख्याली और पंकज वाडिवा को मिली। इसके बाद दोनों भाई मृतिका के घर ग्राम धप्पा स्थित खेत में बने मकान में पहुँचे। जहाँ पर मृतिका को ख्याली ने समझाने का प्रयास किया कि मेरे भाई रोहित का पीछा छोड़ दे, लेकिन मृतिका नहीं मानी।
इस पर ख्याली ने डण्डे से उसके सिर और गाल में मार दिया। वहीं पंकज वाडिवा ने खलबत्ते से मृतिका को चोट पहुँचाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के उपरोक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण के आरोपियों से घटना में प्रयुक्त डंडा, खलबत्ता एवं पहने हुए कपड़े जप्त किए गए। आरोपियों को न्यायालय पेश किया जाएगा।
- Also Read: Betul Station News: सुसाइड करने प्लेटफॉर्म के शेड पर चढ़ा युवक, इस बीच जीआरपी ने कर डाला यह काम…
प्रकरण सुलझाने में इनकी सराहनीय भूमिका
हत्या के इस मामले का खुलासा करने में थाना प्रभारी एबी मर्सकोले, एसआई मोनिका पटले, एएसआई नरेन्द्र ठाकुर, अजय भाट, हेड कांस्टेबल मुकेश, प्रहलाद, कांस्टेबल प्रवेश राजवंशी, विनय प्रताप, धीरज काले, प्रमोद की महत्वपूर्ण भूमिका रही।