Betul Weather News: शुरू हुई झमाझम बारिश, ग्रामीणों ने मनाई खुशियां, मंदिर से पानी हटाकर शिवलिंग को किया मुक्त

By
On:

Betul Weather News: शुरू हुई झमाझम बारिश, ग्रामीणों ने मनाई खुशियां, मंदिर से पानी हटाकर शिवलिंग को किया मुक्त▪️ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़

Betul Weather News: बीते एक पखवाड़े से बरसात के अचानक रुकने से किसान चिंतित थे। सोयाबीन और मक्का की फसल खेत में ही सूख रही थी। बिजली कटौती भी शुरू हो चुकी थी। इससे वे किसान, जिनके पास सिंचाई की सुविधा थी, भी सिंचाई नहीं कर पा रहे थे। इस स्थिति में खेड़ी सांवलीगढ़ में किसानों की बैठक हुई और सभी ने सलाह कर एक बार फिर भगवान पर विश्वास जताते हुए उनकी शरण में जाने का फैसला लिया।

Betul Weather News: शुरू हुई झमाझम बारिश, ग्रामीणों ने मनाई खुशियां, मंदिर से पानी हटाकर शिवलिंग को किया मुक्तहमेशा की तरह उन्होंने अपने सर्जनहार की पूजा-अर्चना करना आरम्भ किया। कोई हनुमान जी के मंदिर में अखंड सकीर्तन कर रहे थे तो किसी ने भगवान शिव के मंदिर में बरसात की मुराद पूरी करने शिवलिंग को पानी में डुबोया। इस टोटके पर देवाधिदेव महादेव प्रसन्न हुए और दूसरे ही दिन काले कजरारे मेघों ने आसमान पर डेरा डाल दिया और झूम-झूम कर बरसात शुरू हो गई। बारिश होते ही किसानों ने खुशियां मनाई और भोलेनाथ के मंदिर जाकर अनिश्चितकाल के लिए डुबोए गये शिवलिंग को मंदिर का पानी खाली कर मुक्त किया। इसके पश्चात पूजा अर्चना की।

Betul Weather News: शुरू हुई झमाझम बारिश, ग्रामीणों ने मनाई खुशियां, मंदिर से पानी हटाकर शिवलिंग को किया मुक्तबैतूल सहित कई क्षेत्रों में झमाझम (Betul Weather News)

गुरुवार भी बारिश का सिलसिला जारी रहा। दोपहर में तो जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में देर तक झमाझम बारिश होती रही। इस दौरान जमकर गरज चमक भी होती रही। तेज बारिश होते देख कर किसान ही नहीं बल्कि आम लोग भी खुशी से झूम उठे। उधर शहर की सोनाहिल कॉलोनी में सड़क पानी से लबालब हो गई और लोगों के घरों में भी पानी घुसने लगा था।

For Feedback - feedback@example.com

Related News