Ladli Behna Yojana : (भोपाल)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रक्षा बंधन के पावन पर्व पर प्रदेश की लाड़ली बहनों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बहनों के सामाजिक आर्थिक, राजनैतिक सशक्तिकरण के लिए दिन-रात प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की आगामी मासिक किश्त की राशि 10 सितम्बर को बहनों के खाते में डाली जाएगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मैंने बहनों के जीवन में सुख-समृद्धि लाने के लिए और उनके घर आंगन को खुशियों से भरने का संकल्प लिया है। बहनों के सम्मान और सुरक्षा के लिए लगातार कार्य हो रहा है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि महिला सशक्तिकरण मेरे जीवन का मिशन है। किसी बहन की आंख में आंसू नहीं रहने दूंगा। बहनों की जिन्दगी आनंद और प्रसन्नता से भरपूर रहे, ऐसी कामना राखी के पावन पर्व पर कर रहा हूँ।
बहनों ने बांधी सीएम चौहान को राखी
मुख्यमंत्री श्री चौहान बुधवार को नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा अंचल में चांदगढ़ कुटी धाम पहुंचे। यहां लाड़ली बहनाओं ने अपने भैया शिवराज सिंह चौहान को भाई बहन के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन के अवसर पर राखियां बांधीं। लाडली बहनें अपने बीच भैया श्री चौहान को पाकर बहुत खुश हो गईं। बहनों ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को राखी और श्रीफल देकर शुभाशीष दिया।
यहां देखें वीडियो (Ladli Bahna Yojana)…
रक्षाबंधन के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj का प्रदेश की बहनों के नाम संदेश। pic.twitter.com/KIZjZLUF32
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 30, 2023
बहनों ने भैया शिवराज से कही यह बात
लाड़ली बहनाओं ने मुख्यमंत्री श्री चौहान से कहा कि आपने लाड़ली बहना योजना शुरू कर बहनों पर बड़ा उपकार किया है। इससे हमारी छोटी-छोटी आवश्यकताओं की पूर्ति समय पर हो रही है। तीज त्यौहार सहित अनेक शुभकार्यों में लाड़ली बहना की राशि उपयोग में आ रही है। इस अवसर लाड़ली बहनों में कंचन कीर, अनीषा बाई, कविता बाई, संगीता बाई,कौशल्या कीर और कांताबाई आदि अनेक लाड़ली बहनें शामिल थीं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नागरिकों से मुलाकात करते हुए उनसे कुशलक्षेम पूछी।