Shahdol-Nagpur Express Start : शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस का शुभारंभ कल, यह रहा टाइम टेबल, इन स्टेशनों पर रहेगा स्टॉपेज

By
On:

Shahdol-Nagpur Express Start : शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस का शुभारंभ कल, यह रहा टाइम टेबल, इन स्टेशनों पर रहेगा स्टॉपेजShahdol-Nagpur Express Start : नागपुर से शहडोल के बीच चलने वाली नई एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ मंगलवार 29 अगस्त को होगा। इसके बाद 4 सितंबर से यह ट्रेन नियमित रूप से प्रति सप्ताह चलेगी। इस ट्रेन के शुरू होने से क्षेत्रवासियों को आवाजाही में खासी सहूलियत होगी।

रेलवे ने नागपुर-शहडोल-नागपुर के बीच नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन का कल मंगलवार को उद्घाटन हो रहा है। इसके साथ ही ट्रेन का टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है।

मध्य रेल के नागपुर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शहडोल-नागपुर उद्घाटन स्पेशल दिनांक 29.08.2023 को विशेष गाड़ी संख्या 08287, 20 कोचों के साथ शहडोल से नागपुर के लिए चलाई जाएगी। यह ट्रेन शहडोल से 13.30 (दोपहर 1.30) बजे प्रस्थान कर सुबह 04.00 बजे नागपुर पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर स्टॉपेज, इतनी रहेंगी बोगियां (Shahdol-Nagpur Express Start)

इस ट्रेन के हाल्ट उमरिया, कटनी साउथ, जबलपुर, नैनपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, सौसर और नागपुर रहेंगे। वहीं ट्रेन में एक एसी 2 टियर, दो एसी 3 टियर 11 स्लीपर क्लास और 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी सह गार्ड के ब्रेक वैन रहेंगे।

इस दिन से चलेगी नियमित रूप से (Shahdol-Nagpur Express Start)

  • नागपुर-शहडोल साप्ताहिक नियमित सेवा के रूप में यह ट्रेन 11201 नंबर के साथ नागपुर से शहडोल के लिए चलेगी। नागपुर से यह दिनांक 04.09.2023 से प्रत्येक सोमवार को सुबह 11.45 बजे प्रस्थान करेगी और रात्रि 12.20 बजे शहडोल पहुंचेगी।
  • इसी तरह 11202 के साथ शहडोल से नागपुर के लिए चलेगी। शहडोल से दिनांक 05.09.2023 से प्रत्येक मंगलवार को सुबह 05.00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन शाम 06.30 बजे नागपुर पहुंचेगी।

नियमित ट्रेन के यहां रहेंगे स्टॉपेज (New Express Train)

  • नियमित रूप से चलने वाली इस ट्रेन के हाल्ट सौसर, छिंदवाड़ा, सिवनी, नैनपुर, जबलपुर, कटनी दक्षिण और उमरिया स्टेशन पर रहेंगे।
  • इसके साथ ही नियमित चलने वाली इस ट्रेन में 1 एसी 2 टियर, 4 एसी 3 टियर, 11 स्लीपर क्लास और 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी सह गार्ड के ब्रेक वैन रहेंगे।

इस तारीख से कराए जा सकेंगे आरक्षण

इस ट्रेन क्रमांक 11201/02 के लिए बुकिंग दिनांक 30.08.2023 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर खुलेगी। इन विशेष ट्रेनों के हाल्ट एवं समय की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया www.enquiry. Indianrail.gov.in देखें या NTES ऐप डाउनलोड करें।

For Feedback - feedback@example.com

Related News