Rakshabandhan Saree, Saree For Women: हमारे देश में साड़ी पहनना पांरपरिक परिधान माना जाता है, जिसे महिलाएं शादी या पूजा के दौरान पहनना ज्यादा पसंद करती है। अगर इसे थोड़े सही तरीके से पहना जाएं तो ये हमारी खूबसूरती पर चार चांद लगा देती है। परन्तु सही तरीके से साड़ी पहनना हर किसी के बस की बात नही है। जब भी हम साड़ी खरीदने जाते हैं तो इसके लिए हमें साड़ी डिजाइन और कलर, ब्लाउज, पेटीकोट, ज्वैलरी से लेकर पैरों के फुटवियर तक का ध्यान रखना होता है। लेकिन सबसे ज्यादा जरूरी है कि हम अपने स्किन टोन के हिसाब से साड़ियों का चुनाव करें। क्योंकि कई सारे कलर ऐसे होते हैं जो हर एक स्किन टोन पर सूट नहीं करते हैं। इसलिए जब भी साड़ी खरीदें तो इस बात का ध्यान रखना आपके लिए बेहद जरूरी है। इससे आपकी स्किन भी अच्छी रहेगी साथ ही आप खूबसूरत नजर आएंगी। इस रक्षाबंधन पर आप नीचे दी गई साड़ी का आईडिया ले सकते हैं।
स्किन टोन पर सूट करेंगे साड़ी के कलर (Rakshabandhan Saree)
गोल्डन कलर की साड़ी
गोल्डन कलर की साड़ी रॉयल लुक देती है। अगर आप येल्लो गोल्डन या वाइट गोल्डन कलर कॉम्बिनेशन की साड़ी इस नवरात्रि में पहनें तो वाकई आप खास नजर आएंगी। यह एक ऐसा शेड है जो किसी भी टोन की लड़कियों पर अच्छा लगता है। ये लुक आपको डे और नाइट इवेंट दोनों के लिए परफेक्ट और रॉयल बनाएगी।
ग्रे साड़ी है खास
अगर आप मेटेलिक लुक चाहती हैं तो ग्रे कलर की साड़ी भी आपके लिए परफेक्ट है। ऐसी साडि़यां कांजिवरम या साउथ इंडियन साडि़यों के कलेक्शन में काफी आसानी से मिल जाएंगी। ये आपकी पर्सनैलिटी को ग्लैमर लुक देने के साथ साथ सोबर और स्टाइलिश लुक भी देगा।
डार्क कलर साड़ी (Dark Colour Saree)
अगर आप डार्क कलर साड़ी पहनना पसंद करती हैं तो ये बात आपके लिए जानना जरूरी है कि इस तरीके की साड़ी ब्राइट स्किन की लड़कियों पर काफी अच्छी लगती हैं। इसमें आप डार्क ब्लैक, ब्लू और ब्राउन शेड चूज कर सकती हैं। इस बात का ध्यान रखें की आप चाहे तो बेज कलर वाली साड़ी भी स्टाइल कर सकती हैं। इसके लिए आपको ऑनलाइन और मार्केट दोनों में ऑप्शन मिल जाएंगे।
डबल शेड साड़ी (Double Shade Saree)
कई सारी लड़कियां होती हैं जिन्हें डबल शेड साड़ी पहनना काफी पसंद होता है। लेकिन इस तरीके की साड़ी (साड़ी में दिखे लंबी) गेहूं कलर वाली लड़कियों पर अच्छी लगती हैं। इसमें दोनों कलर इक्वल होता है। इसलिए इसमे स्किन टोन न ही डार्क नजर आता है और न ही लाइट दिखाई देता है। ऐसे में अगर आपका स्किन टोन भी ऐसा है तो ये साड़ी कलर आपके लिए परफेक्ट हैं। इसमें आप दिखेंगी भी खूबसूरत और सबसे अलग नजर आएंगी।
ब्लैक साड़ी रहेगी परफेक्ट
ब्लैक कलर स्टनिंग और ग्लैमरस कलर है। डस्की स्किन पर भी यह रंग काफी जंचता है। आप इसके साथ स्मोकी आई मेकअप करें तो आपका लुक और भी खास दिखेगा। आप इसे स्टाइलिश लुक देने के लिए स्टाइलिश ब्लाउज के और बेल्ट के साथ ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ लॉन्ग नेकपीस काफी खूबसूरत लगेगा।
- Also Read: Shower with snake: मौत से डर नहीं लगता क्या? जहरीले सांप के साथ नहाते दिखा ये शख्स.. देखें वीडियो
साड़ी खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान (Rakshabandhan Saree)
साड़ी खरीदते समय आपको फेब्रिक का खास ध्यान रखना होगा। साड़ी की लेंथ का भी ध्यान रखें। साड़ी खरीदते वक्त उसके डिजाइन का साथ ही अपने स्किन टोन (सिंपल साड़ी डिजाइन) का खास ध्यान रखें। ऐसे और भी कई सारी चीजें होती हैं जिनका खास ध्यान रखना पड़ता है। तभी आपका लुक परफेक्ट लगता है। वरना आप कोई भी कपड़ा स्टाइल कर लें वो आपके ऊपर अच्छा नहीं लगेगा। इसलिए आपको इन बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए।