Opposition to CM’s program in Betul: (आमला)। सारणी में 660 मेगावाट पावर प्लांट का भूमिपूजन करने आए सीएम शिवराज सिंह चौहान का विरोध प्रदर्शन करने जा रहे युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान सिर्फ घोषणावीर है। क्षेत्र के युवा बेरोजगार है। सारणी उजड़ रहा है और चुनाव को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान दिखावा कर रहे है। विकास कार्य में क्षेत्र पिछड़ रहा है।
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हेमंत वागद्रे ने कहा कि सीएम द्वारा जो भूमिपूजन किया जा रहा है, उसकी न ही शासन से एनओसी है और ना ही पर्यावरण विभाग से सीएम शिवराज सिंह चौहान विकास कार्य के नाम पर सिर्फ दिखावे की राजनीति कर रहे है। क्षेत्र के व्यापारी परेशान है, रोजगार के साधन उपलब्ध नहीं है। प्रदेश की न्याय व्यवस्था चरमरा गई है और घोषणावीर झूठी घोषणा करने में व्यस्त है।
इसी को लेकर आज युवक कांग्रेस के बैनर तले युवा सीएम शिवराज सिंह चौहान का विरोध प्रदर्शन करने जा रहे थे। युवक कांग्रेस कार्यकर्ता शिवराज सिंह मुर्दाबाद और शिवराज सिंह वापिस जाओ के नारे लगा रहे थे, लेकिन सीएम शिवराज सिंह चौहान के इशारे पर युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को पुलिस ने सारणी जाते समय आमला-सारणी के बीच ग्राम बोरी में हिरासत में लेकर थाने ले आई। वही बोरदेही युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों को भी पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने लेकर चली गई।
प्रदर्शन के दौरान ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनोज देशमुख , युवक कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष प्रदीप कोकाटे, युवक कांग्रेस पूर्व जिला अध्यक्ष सरफराज खान, राजा सोनी, राजेश गावंडे, युवक कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष यशवंत हुडे,आदर्श ठाकुर , दीपक साहू , दिव्यांश साहू, अलकेश ठाकुर, मनीष नागले, शिवम सिंह सोलंकी, दीप सिंह ठाकुर, अन्नू हुडे सहित बड़ी संख्या में युवक कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे।
- Also Read: Pandhurna New District: सीएम शिवराज सिंह ने की घोषणा- पांढुर्णा बनेगा प्रदेश का 55वां जिला
गाड़ियों की एंट्री में लगे कर्मचारी को भाजपा नेता की धमकी (Opposition to CM’s program in Betul)
सारणी पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान की सभा में भीड़ जुटने प्रशासन दो दिनों से मेहनत कर रहा था। आमला ब्लाक में लगभग एक सैकड़ा बस एवं प्रत्येक पंचायत में 4 चौपहिया वाहन से ब्लाक की जनता को सभा में ले जाया जा रहा था। सभी वाहनों की एंट्री जनपद पंचायत में की जा रही थी, तभी ग्रामीण क्षेत्र के भाजपा नेता की बस जनपद पंचायत पहुंची। बस खाली देख जनपद कर्मचारी ने अन्य ग्राम से बस भरकर ले जाने की बात की तो इस बात से भाजपा नेता को गुस्सा आ गया और जनपद कर्मचारी को नौकरी से निकालने या स्थानांतरण करवा देने की धमकी दे डाली, जिसके बाद जनपद के ही कर्मचारियों द्वारा समझाइश के बाद मामला ठंडे बस्ते में पहुंचा, लेकिन भाजपा नेता द्वारा विधायक पंडाग्रे एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश खंडेलवाल से इस बात की शिकायत करने पर अड़े रहे।