MP News : एमपी के इस सरकारी कॉलेज में बीएससी के परीक्षार्थियों को परीक्षा में मिले 0, 1, 2 और 3 नंबर

By
On:
MP News : एमपी के इस सरकारी कॉलेज में बीएससी के परीक्षार्थियों को परीक्षा में मिले 0, 1, 2 और 3 नंबर
बैतूल। रिजल्ट खराब आने पर छात्र-छात्राओं ने पिछले दिनों कॉलेज प्राचार्य को भी ज्ञापन सौंपा था।

MP News : (बैतूल)। मध्यप्रदेश के बैतूल स्थित शासकीय जयवंती हॉक्सर कॉलेज के बीएससी तृतीय वर्ष के घोषित परीक्षा परिणाम त्रुटि पूर्ण होने के चलते विद्यार्थियों को भविष्य की चिंता सता रही है। ऐसे में इन विद्यार्थियों ने कांग्रेस विधायक निलय डागा को एक ज्ञापन सौंपकर घोषित परीक्षा परिणाम में त्रुटि होने से अवगत कराया था।

छात्रों की परेशानियों की ओर विधायक डागा ने गंभीरता से ध्यान देते हुए उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर संशोधित रिजल्ट घोषित करने की मांग की है। विधायक ने विद्यार्थियों को आश्वस्त किया कि वे उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे।

MP News : एमपी के इस सरकारी कॉलेज में बीएससी के परीक्षार्थियों को परीक्षा में मिले 0, 1, 2 और 3 नंबर

प्रमुख सचिव को प्रेषित पत्र में विधायक ने बताया कि घोषित परिणाम में 80 प्रतिशत विद्यार्थियों का रिजल्ट बिगड़ा है जिसमें विद्यार्थियों को 0, 1, 2, 3 अंक प्रदान कर अनुत्तीर्ण घोषित कर दिया गया है, जो कि न्याय संगत नहीं हैं। सभी विद्यार्थियों ने स्नाकोत्तर कक्षाओं में अस्थायी प्रवेश ले लिया है, लेकिन रिजल्ट घोषित होने के पश्चात् सभी का भविष्य अंधकारमय हो गया हैं।

विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उचित निर्णय लेकर परीक्षा परिणाम में सुधार करने एवं नवीन परीक्षा परिणाम शीघ्रता शीघ्र जारी कराने के लिए संबंधित को निर्देशित किया जाए, जिससे विद्यार्थी अपनी पढ़ाई सुचारू रूप से जारी रख सकें।

14 अगस्त को घोषित हुआ था परिणाम

विद्यार्थियों ने बताया कि समस्त बीएससी समूह तृतीय वर्ष के नियमित छात्र-छात्राओं ने जयंती हक्सर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीएससी तृतीय वर्ष की परीक्षा दी थी, जिसका परिणाम 14 अगस्त को घोषित हुआ। घोषित परिणाम से सभी छात्र-छात्राएं असंतुष्ट हैं। छात्र-छात्राओं का कहना है कि समस्त बीएससी तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के परिणाम में उन्हें 0 सहित 1, 2, 3 जैसे अंक दिए गए हैं।

Also Read : Betul Crime : आबकारी और पुलिस की टीम ने अवैध शराब के आधा दर्जन अड्डों पर मारे छापे, शराब जब्त, महुआ लाहन किया नष्ट

घोषित परीक्षा परिणाम में छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी द्वारा भयंकर त्रुटि की गई है क्योंकि प्रत्येक प्रश्न पत्र में पांच अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न होते हैं जिसमें चार या पांच वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का उत्तर सही है। विद्यार्थियों का कहना है कि बहुत से छात्रों ने पीजी कक्षाओं में अस्थाई प्रवेश ले लिए हैं या बीएससी के बाद अन्य किसी भी संस्था में प्रवेश लिया जाना है।

परीक्षा परिणाम त्रुटि पूर्ण आने के कारण भी प्रवेश नहीं ले पा रहे हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं में स्नातक की डिग्री मांगी जाती है परंतु उनके परिणामों के कारण वे अब परेशानी में पड़ गए हैं। छात्र-छात्राओं ने उनके भविष्य को ध्यान में रखते हुए उचित निर्णय लेकर परीक्षा परिणाम में सुधार कर परिणाम शीघ्र अति शीघ्र घोषित करने की मांग की है।

Also Read : Betul Collector Action: सीएमएचओ के बिल नहीं होंगे ट्रेजरी से पास, कलेक्टर ने लगाई रोक

For Feedback - feedback@example.com

Related News