Funny Jokes : सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Jokes) और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है| (Funny Jokes)
टीचर – किसी ऐसे द्रव्य का नाम बताओं जिसे जमा नहीं सकते?
स्टुडेन्ट – गरम पानी
टीचर – कौन से महिने में 28 दिन होते हैं?
स्टुडेन्ट – सर वो तो हर महिने में होते हैं।
टीचर (गुस्से में) – जा बाहर जाकर लाईन में सबसे आखिर में खड़े हो जा…
थोड़ी देर बाद…
टीचर (गुस्से में) – तुझे मैंने कहा था न सबसे आखीर में खड़ा हो जा..
स्टुडेन्ट – सर उस जगह पर पहेले से ही कोई खड़ा है।
चिंटू – मिंटू जल्दी उठ, भूकंप आ रहा है,
सारा घर हिल रहा है।
मिंटू – ओए, चुपचाप जाके सो जा,
घर गिरेगा तो हमारा क्या जाएगा।
हम तो किरायेदार हैं।
- Also Read : National Park : खूब भा रहे एमपी के नेशनल पार्क और सैंक्चुअरी, एक साल में आए 27 लाख पर्यटक, 54 करोड़ आमदनी
प्लेटफॉर्म पर टीटी : टिकट दिखाओ – सर में ट्रेन से आया ही नहीं
टीटी _ क्या सबूत है?
सबूत ये है की मेरे पास टिकट नही है।
- Also Read : Rakshabandhan Mehndi Designs : रक्षाबंधन की 10 लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन, आसानी से हाथों में सजाएं
मंटू – कल मैंने रॉकेट छोड़ा
तो सीधे सूरज से जा टकराया।
घंटू – क्या बात कर रहा है?
फिर क्या हुआ?
मंटू – फिर क्या?
मेरी पिटाई हुई।
घंटू – किसने मारा?
मंटू – सूरज की मम्मी ने…
भिखारी – भगवान के नाम पर कुछ दे दो मां जी,
चार दिन से कुछ नहीं खाया।
बुढ़िया 500 का नोट निकालते हुए बोली – 400 खुले हैं?
भिखारी – हां हैं मां जी
बुढ़िया – तो उससे कुछ लेकर खा लेना।