Betul News : बिना मान्यता स्कूल संचालन की शिकायत पर बीआरसी ने किया औचक निरीक्षण, दो संचालकों को दी चेतावनी

By
On:

Betul News : बिना मान्यता स्कूल संचालन की शिकायत पर बीआरसी ने किया औचक निरीक्षण, दो संचालकों को दी चेतावनी ▪️ प्रवीण अग्रवाल, घोड़ाडोंगरी

Betul News : घोड़ाडोंगरी बीआरसी पीसी बोस ने आज बिना अनुमति दो स्कूल संचालित किए जाने की शिकायतों पर दो स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान संस्था प्रभारियों को स्कूल संचालित नहीं किए जाने को लेकर चेतावनी जारी की।

श्री बोस ने बताया कि स्कूलों की मान्यता को लेकर नवीन एवं नवीनीकरण मान्यता हेतु प्रथम अपीलीय अधिकारी कलेक्टर द्वारा निरस्त की गई थी। उसके बावजूद सूचनाएं मिल रही थी कि स्कूलों का संचालन बिना मान्यता के हो रहा है। जिसको लेकर आज अशासकीय अल्फाबेट पब्लिक स्कूल कॉलेज रोड बगङोना और अशासकीय ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल सलैया का औचक निरीक्षण किया गया।

Betul News : बिना मान्यता स्कूल संचालन की शिकायत पर बीआरसी ने किया औचक निरीक्षण, दो संचालकों को दी चेतावनी
निरीक्षण के दौरान स्कूल भवन में बच्चे नहीं मिले। बच्चों की उपस्थिति को लेकर कोई अभिलेख भी स्कूल में नहीं मिला। स्कूल का बोर्ड लगा था, जिसे हटवाया गया। इसके पूर्व 9 अगस्त को भी इन स्कूलों को लेटर जारी कर आगाह किया गया था कि बिना मान्यता के पालकों को गुमराह करके स्कूल संचालित नहीं करें। अगर ऐसा पाया जाता है तो आरटीई की धारा 18 खंड 5 के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। जिसमें ₹1 लाख तक अर्थ दंड का प्रावधान है।

आज निरीक्षण के दौरान पंचनामा बनाया गया और संस्था प्रभारी के कथन लिए गए। जिसमें उन्होंने स्वीकार किया कि उनके द्वारा स्कूल का संचालन नहीं किया जा रहा है और बिना मान्यता के स्कूल का संचालन नहीं करेंगे। बीआरसी ने बताया कि चेतावनी दी गई है कि बिना मान्यता स्कूल का संचालन नहीं करें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।

For Feedback - feedback@example.com

Related News