Cobra Rescue : घर के बेडरूम और अनाज गोदाम में छिपकर बैठे थे कोबरा, फुफकार मारते ही भागे कामगार

Cobra rescue in multai, king cobra rescue, cobra rescue clubs, king cobra video, snake rescue near me, catching king cobra in multai, big cobra

Cobra Rescue : घर के बेडरूम और अनाज गोदाम में छिपकर बैठे थे कोबरा, फुफकार मारते ही भागे कामगार▪️ राकेश अग्रवाल, मुलताई

Cobra Rescue : मुलताई क्षेत्र के चिखली खुर्द और मोही में कोबरा सांप निकलने से परिवार वालों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि चिखली में एक बेडरूम की दीवाल में छुपकर कोबरा बैठा हुआ था। जब बेडरूम में दंपत्ति सोने गए तो उन्हें फुफकार सुनाई दी। जिसके बाद सर्पमित्र ने रात में पहुंचकर सांप का रेस्क्यू किया है। वहीं सुबह-सुबह एक अनाज गोदाम में कोबरा निकलने से वहां काम करने वाले लोग भाग गए। यहां से भी लगभग 6 फीट लंबे कोबरा रेस्क्यू किया गया है।

सर्पमित्र मोनू तायवाड़े ने बताया कि चिखली खुर्द में रुपए ऊबनारे के घर के बेडरूम में दीवाल के अंदर कोबरा सांप छुपा हुआ था। यहां लगभग 4 फुट लंबे कोबरा का रेस्क्यू किया गया है। कोबरा दीवाल के अंदर था, इसलिए उसके रेस्क्यू में लगभग 1 घंटे का समय लगा है। मोनू ने बताया कि रूपेश जब कमरे में सोने गए तो उन्हें सांप की आवाज आई, जिसके बाद उन्होंने सर्पमित्र को सूचना दी। जिसके बाद मोनू मौके पर पहुंचे और सांप का सुरक्षित रेस्क्यू किया है।

यहांं देखें वीडियो…

इधर मोही में दीवान सिंह सिसोदिया के अनाज के गोदाम में एक सांप दिखा। वहां काम कर रहे मजदूर बोरी में अनाज भर रहे थे तभी सांप बोरी के नीचे नजर आया। जिसके बाद वहां काम करने वाले लोग भाग गए। सर्पमित्र मोनू तायवाड़े को फोन पर सूचना दी गई। मोनू ने मौके पर पहुचकर 6 फीट लम्बा कोबरा पकड़ा।

Also Read : Betul Police TI List : जिले के 14 पुलिस थानों और चौकियों को मिले नए प्रभारी, डेहरिया कोतवाली और पवार गंज टीआई बने

मोनू ने बताया कि यह सांप इंडियन सस्पेक्टिकल्ड कोबरा है, जो बहुत ही विषैला होता है। जिसके विष में न्यूरोटोक्सीन वेनम पाया जाता है। जो किसी भी व्यक्ति को मृत्यु तक पहुंचा सकता है। इस सांप का साइंटिफिक नाम नाजा नाजा है। यह भारत में सबसे ज्यादा लोगों की सर्प दंश से होने वाली मौत का कारण बनता है और अक्सर घर, झाड़ी, खेत इस तरह की जगह पर पाया जाता है। इसका मुख्य भोजन चूहे और मेंढक होते हैं। इसके अलावा यह कभी-कभी पक्षियों के अंडे, मुर्गियों के अंडे और पक्षियों को भी खा लेता है।

Also Read : Railway Jan Aushadhi Kendra: अब रेलवे स्टेशनों पर भी खुलेंगे जन औषधि केंद्र, पायलट प्रोजेक्ट के लिए आधा सैकड़ा स्टेशन तय

Related Articles

Back to top button