West Indies not a country : अजब-गजब : दुनिया भर में खेलती है वेस्ट इंडीज टीम जबकि इस नाम का कोई देश ही नहीं…

By
On:
West Indies Cricket Team : अजब-गजब : दुनिया भर में खेलती है वेस्ट इंडीज टीम जबकि इस नाम का कोई देश ही नहीं...
Source: Credit – Social Media

West Indies not a country : हमारी क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्ट इंडीज के दौरे पर हैं। इस दौरान टेस्ट और वन डे सीरिज के बाद टी-20 के 5 में से 3 मैच भी खेले जा चुके हैं। अब शेष 2 मैच अमेरिका में खेले जाएंगे। वेस्ट इंडीज में खेले गए मैचों का टीवी चैनल पर सीधा प्रसारण भी हुआ।

West Indies Cricket Team : अजब-गजब : दुनिया भर में खेलती है वेस्ट इंडीज टीम जबकि इस नाम का कोई देश ही नहीं...
Source: Credit – Social Media

इस दौरान हम सभी क्रिकेट मैच के साथ ही वेस्ट इंडीज के प्राकृतिक सौंदर्य, वहां की संस्कृति और जनजीवन से भी रूबरू हुए। वैसे क्रिकेट हो या और भी कोई खेल हो, विभिन्न टीमों के अन्य देशों के दौरे के दौरान दूसरे देशों के बारे में बहुत कुछ जानने का मौका मुहैया कराते हैं। यही कारण है कि खेलों को सद्भाव बढ़ाने के साथ ही विभिन्न संस्कृतियों के मिलन का एक बड़ा माध्यम भी माना जाता है।

West Indies Cricket Team : अजब-गजब : दुनिया भर में खेलती है वेस्ट इंडीज टीम जबकि इस नाम का कोई देश ही नहीं...
Source: Credit – Social Media

खैर, मूल मुद्दे पर आते हैं। वेस्ट इंडीज के विभिन्न स्थानों पर होने वाले क्रिकेट मैचों का सीधा प्रसारण देख कर वहां के प्राकृतिक सौंदर्य से भी लोग बेहद प्रभावित हुए होंगे और कुछ लोग तो बाकायदा अगली छुट्टी में वहां घूमने जाने की प्लानिंग भी करने लगे होंगे। यदि आप भी ऐसा ही कुछ सोच रहे हैं तो पहले ठहर जाइएं। एक बड़ी सच्चाई हम आपको बता दें कि दुनिया में वेस्ट इंडीज नाम का कोई देश ही नहीं है..!

West Indies Cricket Team : अजब-गजब : दुनिया भर में खेलती है वेस्ट इंडीज टीम जबकि इस नाम का कोई देश ही नहीं...
Source: Credit – Social Media

यह पढ़कर शायद आप चौंक उठे होंगे, हो सकता है कि आप इस बात पर यकीन ना करें, लेकिन हकीकत यही है। दुनिया के नक्शे को उठाकर कितने ही शक्तिशाली लेंस की मदद से भी यदि आप वेस्ट इंडीज नामक स्थान की तलाश करेंगे तो वह आपको नहीं मिलेगा। इसकी वजह यही है कि दुनिया में वास्तव में इस नाम का कोई देश है ही नहीं। यह पढ़कर निश्चित रूप से आप चौंक गए होंगे और आपका चौंकना भी लाजमी है।

West Indies Cricket Team : अजब-गजब : दुनिया भर में खेलती है वेस्ट इंडीज टीम जबकि इस नाम का कोई देश ही नहीं...
Source: Credit – Social Media

अब सवाल उठता है कि फिर वेस्ट इंडीज नाम से एक क्रिकेट टीम नियमित रूप से अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में कैसे शिरकत करती आ रही है उसे सभी दूर मान्यता भी कैसे मिलती आई है। आपकी इन सभी उत्सुकताओं का समाधान आगे की जानकारी से हो जाएगा।

Source: Credit – Social Media

पंद्रह कैरेबियाई देशों का समूह

दरअसल वेस्ट इंडीज कोई देश नहीं है बल्कि 15 कैरेबियाई देशों का समूह है। यह देश छोटे-छोटे टापू हैं। यह देश या टापू उत्तर एटलांटिक महासागर में अमेरिका के पूर्व और वेनेजुएला के उत्तर में स्थित हैं। इन 15 में से सबसे बड़ा देश क्यूबा है जो हमारे केरल राज्य के लगभग बराबर है। वहीं सबसे छोटा देश सेंट किट्स एंड नेविस है जो हमारे किसी छोटे जिले जितना बड़ा है। इसकी आबादी महज 50 हजार है।

अन्य देशों में गुयाना, ग्रेनेडा, बारबाडोस, डोमिनिका, एंटीगुआ एंड बरबुडा, जमैका, सेंट लूसिया, सेंट विंसेट एंड ग्रेनाडाइन्स, एंगुइला, यूएसए वर्जिन आइसलैंड, ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड, सिंट मार्टेन, मोंटेसेरात, त्रिनिदाद एंड टोबेगो आदि शामिल हैं।

Source: Credit – Social Media

क्रिकेट में ही आते एक झंडे के नीचे

इन सभी देशों की अलग-अलग शासन प्रणाली, राष्ट्र ध्वज और राष्ट्रगान है, लेकिन इन देशों के खिलाड़ी जब क्रिकेट टीम के रूप में खेलते हैं तो वे वेस्ट इंडीज का प्रतिनिधित्व करते हैं। क्रिकेट मैच शुरू होने पर हर देश अपना नेशनल एंथम गाती है, लेकिन अलग-अलग देशों से होने के कारण ही वेस्ट इंडीज टीम के खिलाड़ी क्रिकेट एंथम गाते हैं। वहीं कोई राष्ट्र ध्वज न लहरा कर क्रिकेट फ्लैग लहराते हैं। वेस्ट इंडीज टीम की स्थापना 1928 में हुई थी और उसके बाद से वह लगातार इसी तरह खेलती आ रही है।

Source: Credit – Social Media

अन्य खेलों में देश के लिए खेलते (West Indies Cricket Team)

ऐसा नहीं है कि सभी खेलों में कैरेबियाई देश इसी तरह से खेलते हैं। अन्य खेलों में सभी देशों के खिलाड़ी अपने-अपने देश के लिए स्वतंत्र रूप से खेलते हैं। जैसे प्रसिद्ध धावक उसेन बोल्ट अपने देश जमैका के लिए ओलिंपिक और अन्य स्पर्धाओं में खेलते हैं। इसी तरह से अन्य देशों के अन्य खिलाड़ी भी अपने-अपने देशों के लिए खेलते हैं। केवल क्रिकेट खेलते समय ही इन सभी देशों के खिलाड़ी वेस्ट इंडीज के लिए खेलते हैं। वैसे बता दें कि इस द्वीप समूह का नाम कैरिब नाम की जनजाति पर पड़ा था। इस जनजाति के बारे में कहा जाता है कि वह नरभक्षी थी।

For Feedback - feedback@example.com

Related News