Narmada Shaktidham Corridor: मां नर्मदा के उद्गम स्थल पर बनेगा शक्तिधाम कॉरिडोर, नया अमरकंटक भी बसेगा, सीएम शिवराज ने किया ऐलान

By
Last updated:

इधर उज्जैन में बनेगा देश का पहला यूनिटी मॉल; प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दी जानकारी

CM News: मां नर्मदा के उद्गम स्थल पर बनेगा शक्तिधाम कॉरिडोर, नया अमरकंटक भी बसेगा, सीएम शिवराज ने किया ऐलान

Narmada Shaktidham Corridor: (भोपाल)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लाडली बहना सम्मेलन में शामिल होने अनूपपुर आगमन से पूर्व मां नर्मदा उद्गम स्थल अमरकंटक को शक्तिधाम कारीडोर के रुप में विकसित करने की उठी मांग को संज्ञान में लेते हुए दौरे के दूसरे दिन गुरूवार को अमरकंटक के मृत्युंजय आश्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में अमरकंटक को शक्तिधाम कारीडोर बनाने की घोषणा की। इधर उज्जैन में देश का पहला यूनिटी मॉल बनेगा। इस आशय की घोषणा नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने की।

इससे पहले मुख्यमंत्री नर्मदा मन्दिर पहुँचे और वहाँ विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद मृत्युंजय आश्रम में महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंद जी महाराज जी से भेंट करने पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री ने अमरकंटक सहित मध्यप्रदेश के अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की।

स्वामी हरिहरानंद जी ने मुख्यमंत्री से नर्मदा मन्दिर अमरकंटक को शक्तिधाम के रुप में विकसित करने की मांग की। जिसे मुख्यमंत्री ने नर्मदा मैया की कृपा मानते हुए तत्काल इसकी सहमति दी और कार्यकर्ताओं के मंचीय सम्मेलन मे करतल ध्वनि और नर्मदा मैया के जयकारों के बीच इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि अमरकंटक में जगह सीमित है, आज मैं आप सबके समर्थन से यह घोषणा करता हूं एक नया शहर सैटेलाइट शहर अमरकंटक को बनाया जाएगा। यह सेटेलाइट शहर नीचे बनेगा जो अमरकंटक का दर्शन कर नीचे होटल, खाने-पीने के सभी तरह की दुकानें रहेंगी।

उल्लेखनीय है कि भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज द्विवेदी ने भी अमरकंटक को शक्ति लोक कारीडोर बनाने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। मुख्यमंत्री ने अमरकंटक कारीडोर के लिये 100 करोड़ स्वीकृत करने की बात की। उन्होंने अमरकंटक को पवित्र बनाए रखने के लिये उद्गम मन्दिर परिसर से दूर नये अमरकंटक नगर बनाने की भी घोषणा की।

यूनिटी मॉल में यह रहेंगे उपलब्ध (Narmada Shaktidham Corridor)

उज्जैन में देश का पहला यूनिटी मॉल बनेगा। इसके निर्माण के लिये वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 284 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गये हैं। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों से यह उपलब्धि मिली है। उन्होंने यूनिटी मॉल का निर्माण समय-सीमा में करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये हैं। यह स्वीकृति भारत सरकार की “स्कीम ऑफ स्पेशल असिस्टेंस टू स्टेट्स फॉर केपिटल इन्वेस्टमेंट 2023-24” के तहत दी गई है।

हर जिले के उत्पादों का होगा प्रदर्शन

यूनिटी मॉल वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट, जीआई प्रोडक्ट, हस्तशिल्प उत्पाद एवं अन्य स्थानीय उत्पादों के प्रमोशन एवं विक्रय के लिये वन स्टाप मार्केट प्लेस के रूप में कार्य करेगा। प्रदेश में सभी जिलों के उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिये दुकानें रहेंगी। यूनिटी मॉल में अन्य राज्यों के प्रमुख उत्पाद भी उपलब्ध रहेंगे। यूनिटी मॉल में सभागार, खाने के स्टॉल और गार्डन भी रहेगा।

हर प्रदेश में होना है निर्माण (Narmada Shaktidham Corridor)

उल्लेखनीय है कि प्रत्येक प्रदेश में एक यूनिटी मॉल का निर्माण होना है। भारत सरकार से पहली स्वीकृति मध्यप्रदेश को मिली है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News