Betul Crime : पत्नी से करता था बात, घर पर भी था आना-जाना, इसलिए गला घोंट कर कर दी हत्या, कुएं में फेंका शव

By
On:

Betul Crime : पत्नी से करता था बात, घर पर भी था आना-जाना, इसलिए गला घोंट कर कर दी हत्या, कुएं में फेंका शव

Betul Crime : बैतूल जिले के थाना भैंसदेही के ग्राम चोपन में बीती 27 जुलाई को एक 43 वर्षीय ग्रामीण की गला दबा कर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद शव को कुएं में फेंक दिया था। इस मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। मृतक गांव की ही एक महिला से मोबाइल पर बातचीत करता था। यही नहीं इसके घर पर भी उसका आना जाना था। इसी से खफा होकर महिला के पति ने पहले घर बुलवाया और फिर गला दबा कर हत्या कर दी। पुलिस ने मामले का खुलासा कर आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि शिवचरण पिता छोटेलाल वामने उम्र 43 साल निवासी ग्राम चोपन 27 जुलाई को रात 10 बजे करीब घर से बिना बताए कहीं चले गया था। मृतक शिवचरण की पुत्री पूनम वामने के द्वारा थाना भैंसदेही में गुम इंसान कायम कराया गया। गुम इसान को जांच में लिया गया। इस बीच 30 जुलाई को ग्राम चौपन में प्रकाश बामने के कुएं में मृतक का शव मिलने की सूचना पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।

मर्ग जाच में मृतक शिवचरण बामने पिता छोटेलाल बामने उम्र 43 साल के परिजनों द्वारा मृतक की मृत्यु में संदेह होना जाहिर किया गया। जाँच के दौरान मृतक की घटना दिनांक 27 जुलाई को रात्रि में लता बामने से अंतिम बार फोन पर बात होना पाए जाने पर तथ्यों के आधार पर संदेही लताबाई बामने एवं उसके पति नरसिंह बामने दोनों निवासी ग्राम चोपन से अलग-अलग पूछताछ की गई। इस पूछताछ में यह बात सामने आई कि मृतक शिवचरण की लता बाई से कई दिनों से मोबाईल पर बात हो रही थी। उसका घर पर आना-जाना भी लगा रहता था। जिसकी जानकारी उसके पति को हो गई थी।

इस पर पति की लता से उससे बात करने व घर आने जाने पर कहासुनी भी हुई। घटना दिनांक की रात को मृतक शिवचरण ने लताबाई को फोन किया तो उसके पति नरसिंह ने योजना बनाकर मृतक शिवचरण को रात्रि में अपने घर बुलाया। यहां नरसिंह ने शिवचरण का गला दबाकर हत्या करके अपने घर के पीछे करीबन 200 मीटर दूर प्रकाश बामने के कुएं में शव को फेंक दिया। मृतक शिवचरण लताबाई से बातचीत करता था व उसके यहाँ आना-जाना था। इसी कारण आरोपी पति नरसिंह बामने के द्वारा योजना बनाकर मृतक को रात्रि में अपने घर बुलाकर गला दबाकर हत्या कर अपराध छिपाने मृतक के शव को प्रकाश के कुएं में फेंका गया।

यह खुलासा होने पर पुलिस ने नरसिंह बामने और लताबाई बामने के विरूद्ध धारा 302, 201, 120 (बी), 34 का प्रकरण पंजीबद्ध कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रकरण के खुलासे में एसडीओपी भैंसदेही शिवचरण बोहित के निर्देशन में थाना प्रभारी भैंसदेही निरीक्षक जयंत मर्सकोले, एसआई प्रीति पाटिल, एएसआई अवधेश वर्मा, प्रवीण पचौरी, हेड कांस्टेबल गुलाब सिंह मरकाम, पंजाबराव, आरक्षक विवेक यादव, दीपमाला गुजरे एवं सायबर सेल बैतूल की अहम भूमिका रही।

For Feedback - feedback@example.com

Related News