Post Office Bharti 2023: भारतीय डाक विभाग ने देशभर के बेरोजगार महिलाओं और पुरूषों के लिए ग्रामीण डाक सेवक के 30,041 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी जारी की है। भारतीय डाक विभाग के अंतर्गत मध्यप्रदेश ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023 के लिए 1565 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। जिसमें मप्र ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए आवेदकों का चयन ब्रांच पोस्ट मास्टर/ असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर/ डाक सेवक के पदों पर चयन किया जाएगा। मप्र पोस्ट ऑफिस भर्ती के लिए 10वीं पास आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करना है। MP Post Office Vacancy Bharti 2023 के आवेदन फॉर्म 03 अगस्त 2023 से शुरू हो चुके हैं।
भारतीय डाक विभाग में रिक्त पदों की पूर्ति के लिए पोस्ट ऑफिस जीडीएस पदों पर सीधी भर्ती हेतु India Post Office Bharti नोटिफिकेशन प्रकाशित किया है। पोस्ट ऑफिस जीडीएस भर्ती 2023 के लिए योग्य एवं इच्छुक बेरोजगार महिला पुरुष अभ्यार्थी निर्धारित समय अवधि के भीतर भारतीय डाक विभाग की विभागीय वेबसाइट पर जाकर India Post GDS Online Form सबमिट कर सकते हैं। आपको बता दें कि Post Office Gramin Dak Sevak Vacancy की नियुक्ति बिना लिखित परीक्षा अर्थात मेरिट सूची के आधार पर की जाएगी। साथ ही चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को सातवां वेतनमान के आधार पर प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जाएगा।
कौन कर सकता है ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए आवेदन?
आवेदन से पहले उम्मीदवारों को डाक विभाग ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए निर्धारित योग्यता मानदंडों को जान लेना चाहिए। इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2023 नोटिफिकेशन के अनुसार वे ही उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण की हो और अपने सर्किल से सम्बन्धित आधिकारिक भाषा एक विषय के रुप में पढ़ें हों।
साथ ही, उम्मीदवारों की आयु आवेदन की आखिरी तारीख यानी 23 अगस्त को 18 वर्ष से कम 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी, अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए डाक विभाग ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023 अधिसूचना देखें।
MP Post Office GDS Bharti 2023 अधिसूचना का विवरण
विभाग का नाम | भारतीय डाक विभाग मध्य प्रदेश (MP Post Office) |
कुल पदों की संख्या | 2992 पद |
पद का नाम | ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM) व असिस्टेंट पोस्ट मास्टर (ABPM) |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन फॉर्म |
कार्यक्षेत्र | भारत |
श्रेणी के अनुसार नौकरी | स्टेट गवर्नमेंट जॉब |
आधिकारिक वेबसाइट | indiapostgdsonline.gov.in |
Post Office Recruitment Important Documents
- नाम (एक्स क्लास सर्टिफिकेट के अनुसार कैपिटल लेटर में स्पेस सहित मार्क मेमो)
- पिता का नाम / माता का नाम
- मोबाइल नंबर
- ई-मेल आईडी
- जन्म की तारीख
- लिंग
- पीडब्ल्यूडी – विकलांगता का प्रकार – (एचएच/ओएच/वीएच)- विकलांगता का प्रतिशत
- जिस राज्य से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण की
- दसवीं कक्षा में पढ़ी भाषा
- दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने का वर्ष
- स्कैन पासपोर्ट फोटोग्राफ
- स्कैन किए गए हस्ताक्षर।
Post Office Recruitment 2023 Last Date
- ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ तिथि – 03.08.2023
- ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि – 23.08.2023
- आवेदन फॉर्म में सुधार की अंतिम तिथि – 24.08.2023 से 26.08.2023
MP Post Office Recruitment Fees
- सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग – 100/-
- अनु. जाति / अनु. जनजाति / दिव्यांग – 0/-
- सभी वर्ग की महिला – 0/-