Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana 2023: अब भारत गौरव पर्यटन ट्रेन से कराई जाएगी मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा, इन जिलों के श्रद्धालुओं को मिलेगा मौका

Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana 2023: Now Chief Minister's Tirth Darshan Yatra will be made by Bharat Gaurav Tourism Train, devotees of these districts will get a chance

 

Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana 2023:  भोपाल। मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना (Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana) के तीर्थ-यात्री भारत गौरव पर्यटन ट्रेन से विभिन्न धार्मिक स्थलों की यात्रा करेंगे। अपर मुख्य सचिव गृह, धार्मिक न्यास और धर्मस्व डॉ. राजेश राजौरा ने बताया कि 2 अगस्त से 10 अक्टूबर 2023 तक प्रदेश के 18 हजार 480 तीर्थ-यात्री 29 जत्थों में धार्मिक यात्राएँ करेंगे। तीर्थ यात्री इंदौर, सिवनी, मुरैना, अनूपपुर, मेघनगर (झाबुआ), बालाघाट, छतरपुर, छिंदवाड़ा, उज्जैन, उमरिया, भिंड, रतलाम, बुरहानपुर, रीवा, शाजापुर, बैतूल, रानी कमलापति (भोपाल), गुना, परासिया (छिंडवाड़ा), सराईग्राम (सिंगरौली), शिवपुरी, दमोह, खंडवा और ब्यावरा (राजगढ़) से रवाना होंगे। एसीएस डॉ. राजौरा ने बताया कि जिन जिला मुख्यालयों में ट्रेन के स्टॉपेज नहीं हैं, संबंधित जिला कलेक्टर तीर्थ-यात्रियों को बोर्डिंग स्टेशन तक लाने और ले जाने की व्यवस्था करेंगे।

प्रदेश के विभिन्न जिलों से निर्धारित संख्या में तीर्थ-यात्रियों तीर्थ (Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana) यात्रा का लाभ लें सकेंगे। इसमें संबंधित जिलों से तीर्थ-यात्री निर्धारित संख्या अनुसार ही तीर्थ स्थलों पर जा सकेंगे। अधिक आवेदन प्राप्त होने पर यात्रियों का चयन कम्प्यूटराइज्ड लॉटरी से किया जा रहा है। तीर्थ-यात्रियों के साथ सहायक, अनुरक्षक के रूप में शासकीय अधिकारी-कर्मचारी और डॉक्टर एवं सुरक्षाकर्मी भी जा रहे है। प्रदेश सरकार के लिये तीर्थ-यात्राओं के प्रबंधन की जिम्मेदारी इण्डियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) को सौंपी गई है।

अपर मुख्य सचिव डॉ. राजौरा ने बताया है कि 2 अगस्त 2023 को रामेश्वरम और द्वारका के लिये भारत गौरव पर्यटन ट्रेन से तीर्थ-यात्री रवाना होंगे। श्रद्धालु इसके बाद कामाख्या, काशी (वाराणसी), जगन्नाथपुरी, अयोध्या, हरिद्वार, शिर्डी, अमृतसर एवं बाबा साहेब अम्बेडकर की दीक्षा भूमि नागपुर के लिए 7, 10, 16, 18, 22, 24, और 31 अगस्त, 1, 5, 6, 8, 13, 14, 16, 19, 22, 24, 27 और 30 सितम्बर, 2, 5, 8 और 10 अक्टूबर को तीर्थ यात्रा करेंगे।

Related Articles

Back to top button