Viral Jokes: सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Jokes) और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है| (Viral Jokes)
गर्लफ्रेंड खुश होकर- जानू, सुनो ना मेरे पापा ने मुझे नया मोबाइल खरीद कर दिया…
टिंकू- अरे वाह, कौन सी कंपनी का??
गर्लफ्रेंड- लावारिस!
टिंकू- अरे लड़की वो लावारिस नही LAVA IRIS है….
गर्लफ्रेंड की बात सुनकर बॉयफ्रेंड बेहोश हो गया।
राजू का एक बेटा वकील(Lawyer) और दूसरा Doctor बन गया
पप्पू- भाई तेरे तो अच्छे दिन आ गए
एक बेटा वकील और दूसरा डॉक्टर जो बन गया है
राजू- अरे दिन नहीं कमीने ये तो
और भी बुरे दिन आ गए
पप्पू- क्यों कैसे ?
राजू- कल मेरी कार से टक्कर हो गयी,
एक टांग टूट गयी, अब डॉक्टर बेटा बोल रहा है
टांग काटनी पड़ेगी और वकील बेटा बोल रहा है
थोड़ी सेप्टिक और हो जाने को पैर में ताकि कार वाले से अच्छा जुर्माना ले सकें
- Also Read: MP Samachar : एमपी में प्रति व्यक्ति आय में 3 साल में हुआ इतना इजाफा, शुद्ध आय में भी हुई बढ़ोतरी
मेहमान- और बेटा आगे का क्या प्लान है।
पिंटू- बस आपके जाते ही बिस्कुट खाऊंगा
नमकीन तो आपने छोड़ी नहीं ……
टीचर- क्लास में लड़ाई क्यों नहीं करनी चाहिए?
टिंकू- क्योंकि पता नहीं एग्जाम में कब
किसके पीछे बैठना पड़ जाए।
टिंकू की बात सुनकर टीचर हैरान रह गई।
मास्टर जी एक होटल में ख़ाली कटोरी में रोटी डुबो-डुबो कर खा रहे थे।
वेटर ने पूछा- मास्टर जी खाली कटोरी में कैसे खा रहे हैं?
मास्टर जी- भइया हम गणित के अध्यापक हैं।
दाल हमने मान ली है।
- Also Read: IAS Success Story: 60 प्रतिशत लाने वाले जुनैद अहमद ने मात्र 4 घंटे पढ़ाई कर टॉप की यूपीएससी परीक्षा
मजेदार चुटकुले/फनी जोक्स की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com