
Betul Suicide News: (बैतूल)। मध्यप्रदेश के बैतूल शहर में रेलवे में पदस्थ टेलीकॉम टेक्नीशियन युवती का फांसी के फंदे पर झूलता शव मिला है। घटना शहर के रामनगर क्षेत्र की है। शुरुआती तौर पर इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है। युवती नागपुर की रहने वाली थी। सूचना मिलने पर बैतूल गंज थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती का शव उतारकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नागपुर निवासी युवती खुशबू पिता नंदू बसहा (28) रामनगर के शारदा मंदिर क्षेत्र में किराए के मकान में रह रही थी। युवती के परिचित ने रात को जब उसे फोन काल किया तो युवती ने रिसीव नहीं किया। जिस पर उन्होंने स्थानीय परिचित को खुशबू की जानकारी लेने को कहा। स्थानीय व्यक्ति जब खुशबू के रूम पर पहुंचे तो वह कमरे में पंखे से फांसी पर लटकी हुई मिली। यह देखकर पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई।
नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
बताया जा रहा है कि युवती रेलवे में टेलीकॉम विभाग में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत थी। वह दो माह पहले ही यहां ट्रांसफर होकर आई थी। उसका नागपुर के पास अजनी में ट्रांसफर किए जाने की संभावना थी। युवती अविवाहित थी। युवती के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जिससे आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। गंज पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना से क्षेत्र में सनसनी का माहौल है।