Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की किश्त को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। अक्टूबर में किश्त की राशि बढ़कर मिलने वाली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर में महिलाओं के खाते में किश्त बढ़कर आएगी। कहा जा रहा है कि जल्द ही सरकार 1000 रूपये प्रतिमाह राशि को बढ़ा कर 1250 रुपये कर सकती है। अगर ऐसा हुआ तो सवा करोड़ लाड़ली बहनों को फायदा मिलेगा और वह बेहद खुश होंगी। हालांकि अभी इस पर सरकार विचार विमर्श कर रही है।
रक्षाबंधन पर सीएम शिवराज दे सकते तोहफा
अनुमान लगाया जा रहा है की रक्षाबंधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाड़ली बहनों को ये तोहफा दे सकते हैं। इसकी घोषणा कर सकते हैं। ऐसा हुआ तो अक्टूबर महीने से इसे लागू कर दिया जाएगा। इतना ही नहीं दीपावली के बाद भाईदूज के अवसर पर लाड़ली बहना योजना में 250 रुपये प्रतिमाह और बढ़ाने की घोषणा संभावित है। हालांकि अभी इसके लिए लाड़ली बहनों को इंतजार करना होगा।
अब तक मिल चुकी 2 किश्तबता दें कि अब तक मध्य प्रदेश की सवा करोड़ लाडलियों के खाते में दो किस्त 1000 रूपये की लाड़ली बहनों को उनके खातों में दिए जा चुके हैं। अगली किस्त अगस्त महीने की 10 तारीख को जारी की जाएगी।
25 जुलाई से दोबारा भरे जाएंगे फार्म(Ladli Behna Yojana)
बता दें इससे पहले 25 जुलाई से योजना के दोबारा से आवेदन शुरू कर दिए जाएंगे। अगर आप इस योजना से अब तक वंचित रह गई है तो आप इस बार आवेदन कर सकती है। अब 21 साल की उम्र से ही लड़कियां और महिलाऐं आवेदन कर सकती है। इसके लिए कौन से दस्तावेज लगेंगे। चलिए जानते हैं –
ये दस्तावेज होंगे जरूरी(Ladli Behna Yojana)
- इसके लिए समग्र आईडी की जरूरत है। इसमें परिवार की आईडी या फिर पात्र लाभार्थी की आईडी होनी जरुरी है।
- आधार कार्ड की जरूरत भी पड़ेगी। समग्र पोर्टल में दर्ज मोबाइल नंबर चाहिए।
- आवेदन करने से पहले समग्र पोर्ट पर आधार के डाटा का ओटीपी या बायोमीट्रिक के माध्यम से मिलान कर लें।
- महिला का स्वयं का बैंक खाता भी होना अनिवार्य है। इसमें संयुक्त खाता मान्य नहीं होगा। इसके साथ ही आपका अकाउंट आधार से लिंक हो। साथ ही इसमें डीबीटी सक्रिय हो।
- इसके अलावा बैंक पासबुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो होना अनिवार्य है।
- आवेदक मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी हो। विवाहित हो, जिनमें विधवा, तलाकशुदा और परित्यकता महिला भी सम्मिलित होंगी।
- आवेदन के कैलेंडर वर्ष में एक जनवरी की स्थिति में 21 वर्ष पूर्ण कर चुकी हैं और 60 साल की उम्र कम हो।