Money Transfer Without Internet: बिना इंटरनेट UPI से होगा मनी ट्रांसफर, चंद क्लिक में पूरा होगा प्रोसेस

Money Transfer Without Internet: बिना इंटरनेट UPI से होगा मनी ट्रांसफर, चंद क्लिक में पूरा होगा प्रोसेस
Source: Credit – Social Media

Money Transfer Without Internet: आज बिना इंटरनेट किसी भी काम को करना कितना मुश्किल हो रहा है ये तो हम सब जानते है। यहां तक कि पैसों का लेनदेन भी इंटरनेट के जरिए ही आसान हो गया है। यदि आपसे कहा जाए कि बिना इंटरनेट पैसे ट्रांसफर किए जा सकते है तो शायद ही आप यकीन करेंगे। लेकिन ऐसा पॉसिबल है। आप बिना इंटरनेट UPI से मनी ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा और आपके पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे।

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI के जरिए फंड ट्रांसफर करने के लिए एक ऐसा तरीका ईजाद किया है जिसमें मोबाइल एप्लिकेशन के इस्तेमाल की जरूरत नहीं होती है। USSD 2.0 एक ऐसी तकनीक है जो मोबाइल डिवाइस यूजर्स को UPI के जरिए पैसे भेजने की अनुमति देता है। तो चलिए जानते हैं क्या है ये तरीका।

बिना इंटरनेट कनेक्टिविटी के UPI का इस्तेमाल कर कैसे भेजें पैसे (Money Transfer Without Internet)

स्टेप 1: अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से *99# डायल करें।

स्टेप 2: अपना बैंक अकाउंट चुनें।

स्टेप 3: इसके बाद अपने डेबिट कार्ड के आखिरी 6 नंबर दर्ज करें।

स्टेप 4: अब अपने डेबिट कार्ड की एक्सपाइरी डेट डालें।

स्टेप 5: यूपीआई पिन डालें। इसके बाद आप इस सर्विस का इस्तेमाल अपने मोबाइल फोन पर ऐप कर पाएंगे।

स्टेप 6: पैसे ट्रांसफर करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से *99# डायल करें।

स्टेप 7: पैसे भेजने के लिए, 1 बटन (Send Money) दबाएं।

स्टेप 8: पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप जिस विकल्प का उपयोग करना चाहते हैं उसे चुनें। आप मोबाइल नंबर के लिए 1, UPI ID के लिए 3, Saved Beneficiary के लिए 4 और IFSC के लिए 5 चुन सकते हैं।

स्टेप 9: अब आप जो अमाउंट भेजना चाहते हैं उसे एंटर करें और फिर अपना UPI पिन टाइप करें। बस इसके बाद आपका पैसा बिना इंटरनेट के ट्रांसफर हो जाएगा।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News