Mini Thailand In India: भारत में मौजूद है मिनी थाईलैंड, जिसकी खूबसूरती में खो जाएगा आपका मन

By
Last updated:

Mini Thailand In India: भारत में मौजूद है मिनी थाईलैंड, जिसकी खूबसूरती में खो जाएगा आपका मन

Mini Thailand In India: इंडियन टूरिस्ट के बीच थाईलैंड काफी पॉपुलर डेस्टिनेशन है। थाईलैंड में खाने से लेकर रोमांच और खूबसूरत जगहें हैं। यही वजह है कि थाईलैंड में बड़ी तादात में लोग घूमने जाते हैं। लेकिन, अगर आप थाईलैंड घूमना चाहते हैं और बजट की वजह से जा नहीं पा रहे हैं तो आज हम आपको भारत की एक ऐसी खूबसूरत जगह के बारे में बताने जा रहे हैं।

इस जगह जाकर आप थाईलैंड को भूल जाएंगे। यहां के पहाड़, हरियाली भरी जगह आप का मन मोह लेगी। अगर आप भी प्रकृति के साथ समय बिताना पसंद करते हैं तो आप हिमाचल प्रदेश के जीभी जा सकते हैं। यकीन मनिए यह जगह आप के लिए किसी जन्‍नत से कम नहीं है। तो आइए जानते हैं हिमालय में बसे इस मिनी थाईलैंड के बारें में…

जीभी में ‘मिनी थाईलैंड’ का नजारा देख खो जाएगा दिल

Source: Credit – Social Media

जीभी एक ऐसी जगह है जो थाईलैंड में मौजूद आईलैंड की याद दिला देती है। यहां पर नदी दो बड़ी चट्टानों के बीच से बहती है, जिसे देखकर आपको पूरी थाईलैंड वाली फील आएगी। ये दो बड़ी चट्टानें या शिलाखंड ही यहां आकर्षण का केंद्र हैं।

तीर्थन घाटी

Source: Credit - Social Media
Source: Credit – Social Media

तीर्थन घाटी में स्थित जीभी सैलानियों के बीच बेहद पॉपुलर डेस्टिनेशन है और यहाँ देश और विदेश से बड़ी तादाद में सैलानी आते हैं। इस गांव को सीक्रेट और ऑफबीट डेस्टिनेशन कहा जाता है। प्रकृति को बेहद ही करीब महसूस करने के लिए जीभी से बढ़िया कोई जगह नहीं है। यह शांत और सुकून भरी जगह प्रकृति और पहाड़ प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है।

जीभी में है खूबसूरत वाटरफॉल

Source: Credit – Social Media

जीभी में एक खूबसूरत वाटरफॉल भी है। जिसे बहुत ही कम लोगों ने देखा होगा। ये झरना घने जंगलों के बीच में है। यहां पर गिरते हुए पानी की आवाज किसी मधुर संगीत से कम नहीं लगती है। अगर नेचर को करीब से महसूस करना है तो एक बार यहां आया जा सकता है। वहीं ‘मिनी थाईलैंड’ के खूबसूरत नजारे तो दिल जीतने के लिए काफी है हीं।

परिवार, जीवनसाथी या दोस्तों के साथ यात्रा की योजना बनाएं

Source: Credit – Social Media

घने देवदार के पेड़, देवदार की झीलें और प्राचीन मंदिर के लिए भी जीभी प्रसिद्ध हैं। यहां आप परिवार, साथी, दोस्तों के साथ आ सकते हैं या एकल यात्रा का आयोजन भी कर सकते हैं। जीभी तक पहुंचने के लिए ट्रेन से लेकर हवाई जहाज और निजी टैक्सी उपलब्ध हैं।

For Feedback - feedback@example.com

Related News