Mango Pickle Recipe: इस तरह बनाएंं आम का अचार, बचेगा टाइम और मेहनत लगेगी कम, तीन साल तक खराब नहीं होंगा

Mango Pickle Recipe: इस तरह बनाएंं आम का अचार, बचेगा टाइम और मेहनत लगेगी कम, तीन साल तक खराब नहीं होंगाMango Pickle Recipe: आम का अचार सभी लोगों को बहुत पसंद होता है। आम के अचार का नाम सुनते ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है क्योंकि यह ऐसा अचार है जो हर किसी को खाना पसंद होता है। वैसे तो आम का अचार कई तरह से बनता है लेकिन यदि आपको तीखा अचार खाना पसंद है तो आज हम आपके लिए आम का तीखा अचार बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं।

बहुत लोग बताते है कि आम का अचार बनाने के बाद उनके अचार जल्दी से खराब हो जाते हैं लेकिन इस आसान विधि से बढ़िया अचार बनाना बताएंगे यह अचार जल्दी खराब नहीं होंगे आप इस तरह से अचार एक बार बनाकर दो से तीन साल तक खा सकते हैं। आम के अचार को आप खाने में रोटी और पराठे के साथ खाओ तो ये बहुत ही टेस्टी लगता हैं। तो आइए जानते है आम का अचार बनाने की आसान विधि….

सामाग्री के अचार के लिए (Mango Pickle Recipe)

  • Raw mango कच्चा आम – 1 kg
  • Fenugreek seeds मेथीदाना- 1 tbsp
  • Mustard seeds सरसो दाना – 2 tsp
  • Fennel seeds सौंफ – 1 tbsp
  • Kalonji कलौंजी – 1 tsp
  • Whole coriander साबुत धनिया- 25 gm
  • Dry red chilly सुखी लाल मिर्च – 5
  • Mustard oil सरसो तेल – 300ml
  • Turmeric powder हल्दी पाउडर – 1 tbsp
  • Red chilly powder लाल मिर्च पाउडर- 2 tsp
  • Salt नमक – 2 tbsp
  • Heeng हींग- 1/2 tsp
  • Black sirka काला सिरका – 1 tbsp

अचार बनाने की विधि (How to make Mango Pickle) –

  • सबसे पहले आम को अच्छी तरह पानी से धो लें फिर इसके बाद आम में लगे पानी को अच्छी तरह सुखा लीजिए ताकि आम में पानी कहीं से लगा न रहे।
  • इसके बाद आम का डंठल काटकर इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में(एक आम को चार से आठ पीस में) काट लें। आम को आप अपनी इच्छा अनुसार जैसे चाहे छोटे बड़े टुकड़ों में काट सकते हैं।
  • इसके बाद धूप में एक कपड़ा बिछाकर कटे हुए आम को 1 घंटे के लिए डालकर फैलाएं ताकि आम थोड़े सूख जाए।
  • अब गैस पर पैन को रखें मेथी दाना, सरसों दाना(राई), सौंफ, कलौंजी, साबुत धनिया और सूखी लाल मिर्च डालकर धीमी आंच पर 2 से 3 मिनट तक भून लीजिए।
  • मसाले को भूनने के बाद इसे एक प्लेट निकाल कर ठंडा कर लीजिए।
  • ठंडा करने के बाद मसाले को मिक्सी में दरदरा पीस लीजिए।
  • अब पैन में डेढ़ कप सरसों का तेल डालकर हल्का गर्म कर लीजिए जिससे तेल में कच्चापन ना रहे।
  • फिर तेल गरम होने के बाद गैस को बंद करके तेल ठंडा कर लें।
  • लगभग 1 घंटे बाद अब आम को एक बड़े बर्तन में डालें फिर इसमें पिसे हुए भुने मसाले, एक बड़े चम्मच हल्दी पाउडर, दो छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर, दो बड़े चम्मच नमक, आधी छोटी चम्मच हींग डालकर सारी चीजों को अच्छे से आम में मिला लीजिए।
  • इसके बाद आम में 1 बड़े चम्मच सिरका और लगभग एक कप सरसों का तेल(पका हुआ) डालकर मिला लीजिए।
  • आम का अचार तैयार है अब इसे किसी भी चीनी के जार या कांच के जार में भरे और इसी के साथ ही बचे हुए सरसों का तेल भी ऊपर से डालें।
  • जार में भरने के बाद इसके ऊपर सूती कपड़ा लगाकर बांधे और फिर अचार को 8 से 10 दिन तक तेज धूप दिखाएं बीच-बीच में चम्मच से अलटते पलटते रहें ताकि अचार ऊपर होकर अच्छी तरह सींज जाए।
  • जब अचार धूप में अच्छी तरह सींज जाए तो फिर इसे आप रोटी पराठे दाल चावल के साथ इसका आनंद लीजिए।

नीचे दिए गए वीडियो में देखें (Mango Pickle Recipe)

Source-Amma Ki Thaali

(डिस्‍क्‍लेमर : Betul Update के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें। बैतूल अपडेट दिखाई गई वीडियो को सोशल मीडिया साइट्स से सीधे आपके पास लेकर आए है। यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी। इसमें हमने किसी भी तरह की कांटछाट नहीं की है। इस वीडियो में दिखाया गया पूरा कंटेट यूजर द्वारा शेयर किया गया ओरिजनल कंटेट है। सोशल मीडिया पोस्ट बैतूल अपडेट के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं।)

खानपान अपडेट की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News