▪️ राकेश अग्रवाल, मुलताई
Russell Viper: मुलताई ब्लॉक के नगरकोट में बिजली कंपनी के सब स्टेशन के अंदर रसल वाइपर (Russell Viper) सांप निकलने से हड़कंप मच गया। सांप दिखते ही सब स्टेशन के अंदर बैठे कर्मचारी बाहर भाग गए एवं तुरंत इसकी सूचना सर्पमित्र को दी गई। सूचना पाकर सर्पमित्र मौके पर पहुंचे और उन्होंने साप का रेस्क्यू पर उसे जंगल में छोड़ा है।
सर्पमित्र श्रीकांत विश्वकर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बिजली कंपनी में सांप घुस गया है। जब वे मौके पर पहुंचे तो बैटरी के नीचे साँप छुपा हुआ था। सांप को पकड़ने पर पता चला कि यह जहरीला रसल वाइपर (Russell Viper) सांप है। इस के काटने से व्यक्ति की मौत हो सकती है। आधे घंटे की मशक्कत के बाद सांप हाथ में आया, जिसे बाद में जंगल में छोड़ा गया है।
- Also Read: Betul News: खेडी-परतवाड़ा मार्ग स्टेट हाइवे पर काशी तालाब पर बना जानलेवा गड्ढा, दरक रही सड़क
यहां देखें वीडियो(Russell Viper)….
सबसे जहरीले सांपों में से एक है रसल वाइपर (Russell Viper)
रसल वाइपर को भारत का सबसे जहरीला सांप माना जाता है। श्रीकांत ने बताया कि भारत में सर्पदंश से होने वाली मौतों में सबसे अधिक रसेल वाइपर ही जिम्मेदार हैं। इस सांप में होमोटॉक्सिन नामक जहर पाया जाता है, जो इंसान के शरीर में मिलते ही रक्त को थक्का बना देता है और मल्टीपल ऑर्गेन फेल्योर से पीड़ित की मौत हो जाती है। बताया जाता है कि अमूमन इस सांप का जहर दस मिनट के अंदर ही असर करने लगता है। समय पर समुचित इलाज की व्यवस्था हो तब भी बचने की संभावना आंशिक ही रहती है।