▪️ नवील वर्मा, शाहपुर
Betul News : श्री मांझी अंतरराष्ट्रीय समाजवाद आदिवासी संगठन के द्वारा शनिवार दोपहर में शाहपुर तहसील कार्यालय का घेराव किया गया। इस दौरान मांझी सरकार के सैनिकों और कर्मचारियों में तीखी नोकझोंक हुई। इस बीच कर्मचारियों की एक टिपण्णी से माझी सरकार के सैनिक बेहद उग्र हो गए। उनके तेवर और मांग को देखते हुए तहसील कार्यालय के दो कर्मचारियों को हाथ जोड़कर और कान पकड़कर माफी मांगना पड़ा। इसके बाद वे शांत हुए।
माझी समाजवाद आदिवासी संगठन के पदाधिकारी और सिपाही एसडीएम कार्यालय से लगाए गए खनिज के जुर्माना को माफ किए जाने की मांग को लेकर शाहपुर तहसील कार्यालय पहुंचे थे। अनुविभागीय अधिकारी शाहपुर कार्यालय से 30 जून को देवेंद्र पिता प्रेमसिंग परते और बहादुर पिता प्रेमसिंग परते निवासी मालवर तहसील घोड़ाडोंगरी को नोटिस जारी किया गया था। जिसमें मध्यप्रदेश खनिज अवैध खनन परिवहन तथा भंडारण अधिनियम का उल्लंघन करने पर 1779390 रुपए की राशि का जुर्माना 15 दिन की अवधि में जमा करने को कहा गया था।
जिसके विरोध में आज मांझी अंतरराष्ट्रीय समाजवाद आदिवासी संगठन के द्वारा तहसील कार्यालय का घेराव करते हुए उक्त राशि एवं केस को समाप्त करने की मांग की जा रही थी। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया था कि जुर्माना भरने का जो नोटिस भेजा गया है इस अपराध में आवेदकों का कोई हाथ नहीं है। मौके पर कार्रवाई में जब्ती नहीं है ना ही कोई सबूत।
मांझी सरकार सदस्य और एसडीएम कार्यालय के कर्मचारियों में तीखी बहस
माझी सरकार के द्वारा तहसील कार्यालय का घेराव करने पर कार्यालय में कर्मचारियों से तीखी नोकझोंक हुई। इस पर माझी सरकार संगठन के द्वारा तहसील कार्यालय के दो कर्मचारियों से हाथ जोड़कर माफी भी मंगवाई गई। बता दें कि कर्मचारियों द्वारा माझी सरकार को यह कहा गया था कि हम यहां की सरकार है। जिसको लेकर माझी अंतरराष्ट्रीय समाजवाद आदिवासी संगठन द्वारा अनुविभागीय अधिकारी अनिल सोनी के मांग करने पर एसडीएम द्वारा कर्मचारी से माफी मंगवाई गई।
एसडीएम चैंबर के भीतर पहुंचे सैनिक
माझी सरकार के द्वारा पहले तो तहसील कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया गया। इसके बावजूद जब कोई जिम्मेदार नहीं आया तो माजी सरकार के सदस्यों के द्वारा तहसील कार्यालय के अंदर एसडीएम चेंबर तक जाकर नारेबाजी की गई। यहां एसडीएम चेंबर के अंदर कर्मचारियों से तीखी बहस भी माझी सरकार के सदस्यों के द्वारा की गई।
शाहपुर थाना से पुलिस बल पहुंचा मौके पर
खबर लगते ही शाहपुर थाना से पुलिसकर्मी तत्काल तहसील कार्यालय पहुंचे जहां पर मांझी सरकार के सदस्यों को समझाइश देते रहे। इधर मांझी सरकार के सदस्य एसडीएम को तत्काल घटनास्थल पर ही बुलाने पर अड़े रहे। इस पर एसडीएम, कलेक्टर के नियमित दौरे को छोड़कर तत्काल कार्यालय पहुंचे और माझी सरकार के सदस्यों से बातचीत कर समस्या का हल निकाला।
एसडीएम द्वारा माझी सरकार के सदस्यों को समझाया गया। इसके बाद देवेंद्र एवं बहादुर की ओर से नोटिस का जवाब प्रस्तुत किया गया। जिस पर अनुविभागीय अधिकारी के द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी।