Betul News: सेलगांव में जी का जंजाल बना जल जीवन मिशन, लापरवाही से किए काम से ग्रामीण हो रहे परेशान

Betul News: सेलगांव में जी का जंजाल बना जल जीवन मिशन, लापरवाही से किए काम से ग्रामीण हो रहे परेशान▪️ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़

Betul News: केन्द्र सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के तहत इन दिनों गांव-गांव चलाई जा रही घर-घर नल योजना या तो अपने उद्देश्य से भटक गयी है या फिर इस योजना को मूर्त रूप देने वाले ठेकेदार ही इसे पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। यही कारण है कि लाखों-करोड़ों खर्च होने के बाद भी कई गांवों में जहां लोग पानी से वंचित हैं तो कई जगह यह योजना ही जी का जंजाल बन गई है। इन सभी से लोग परेशान हो रहे हैं।

Betul News: सेलगांव में जी का जंजाल बना जल जीवन मिशन, लापरवाही से किए काम से ग्रामीण हो रहे परेशानजिला मुख्यालय के समीप बैतूल जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत सेलगांव में भी ऐसा ही कुछ हाल है। ग्राम में ठेकेदार द्वारा जल जीवन मिशन के तहत गांव की आबादी में पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया गया है। पूरे गांव में जेसीबी मशीन से नालियां खोद कर नल कनेक्शन के पाइप रास्ते में ही लगा दिए हैं और सड़क पर वाल्व लगा दिए गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि खुदाई की गई नालियां कांक्रीट से नहीं मिट्टी से भर दी गई है। जिससे जगह-जगह गड्ढे हो रहे हैं।बरसात के पानी से कीचड़ हो रहा है।

Betul News: सेलगांव में जी का जंजाल बना जल जीवन मिशन, लापरवाही से किए काम से ग्रामीण हो रहे परेशानदभेरी मार्ग पर रूपलाल कुंभारे निवास के सामने वाल्व लगाकर बड़ा गड्ढा कर दिया है। जिससे उनका घर से बाहर निकल मुश्किल हो गया है। वहीं ठेकेदार ने कार्य में इतनी लापरवाही की है कि जिन नालियों में पाइप लाइन डाली गई हैं वे गहरी नहीं की गई हैं। राजू महस्की के घर के पास लगा बिजली का पोल भी तोड़ दिया गया, जिसे ठीक भी नहीं किया। वह गिरेगा तो जानलेवा हो सकता है। आनन-फानन में ठेकेदार ने घटिया कार्य किया है। इस पूरे मामले में कलेक्टर बैतूल को आवेदन पत्र देकर ग्रामीणों ने उचित कार्यवाही की मांग की है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News