▪️ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
Betul News: केन्द्र सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के तहत इन दिनों गांव-गांव चलाई जा रही घर-घर नल योजना या तो अपने उद्देश्य से भटक गयी है या फिर इस योजना को मूर्त रूप देने वाले ठेकेदार ही इसे पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। यही कारण है कि लाखों-करोड़ों खर्च होने के बाद भी कई गांवों में जहां लोग पानी से वंचित हैं तो कई जगह यह योजना ही जी का जंजाल बन गई है। इन सभी से लोग परेशान हो रहे हैं।
जिला मुख्यालय के समीप बैतूल जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत सेलगांव में भी ऐसा ही कुछ हाल है। ग्राम में ठेकेदार द्वारा जल जीवन मिशन के तहत गांव की आबादी में पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया गया है। पूरे गांव में जेसीबी मशीन से नालियां खोद कर नल कनेक्शन के पाइप रास्ते में ही लगा दिए हैं और सड़क पर वाल्व लगा दिए गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि खुदाई की गई नालियां कांक्रीट से नहीं मिट्टी से भर दी गई है। जिससे जगह-जगह गड्ढे हो रहे हैं।बरसात के पानी से कीचड़ हो रहा है।
दभेरी मार्ग पर रूपलाल कुंभारे निवास के सामने वाल्व लगाकर बड़ा गड्ढा कर दिया है। जिससे उनका घर से बाहर निकल मुश्किल हो गया है। वहीं ठेकेदार ने कार्य में इतनी लापरवाही की है कि जिन नालियों में पाइप लाइन डाली गई हैं वे गहरी नहीं की गई हैं। राजू महस्की के घर के पास लगा बिजली का पोल भी तोड़ दिया गया, जिसे ठीक भी नहीं किया। वह गिरेगा तो जानलेवा हो सकता है। आनन-फानन में ठेकेदार ने घटिया कार्य किया है। इस पूरे मामले में कलेक्टर बैतूल को आवेदन पत्र देकर ग्रामीणों ने उचित कार्यवाही की मांग की है।