Betul samachar: ताप्ती घाट खेड़ी ब्रिज से नदी में कूदी युवती, अस्पताल में भर्ती

By
Last updated:
खेडीसांवलीगढ़ मनोहर अग्रवाल

Betul samachar: ताप्ती घाट खेडी ब्रिज से नदी में कूदी युवती, अस्पताल में भर्ती

Betul samachar: बैतूल जिले के झल्लार थाना अंतर्गत खेड़ी के समीप ताप्ती घाट ब्रिज से मंगलवार शाम को 6 बजे एक युवती ने मौत को गले लगाने के इरादे से छलांग लगा दी। इस दौरान कुछ लोगों ने युवती को नीचे कूदते देखा तो उसे उठाकर रोड पर ऊपर लेकर आए। इसी समय वहां से झल्लार टीआई गुजर रहे थे। वह घायल युवती को अपने वाहन से अस्पताल ले गए।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को एक युवती ने ताप्ती ब्रिज से छलांग लगा दी थी। लोगों ने उसे बाहर निकाला। मार्ग से जा रहे झल्लार टीआई अनुराग प्रकाश अपने वाहन से युवती को अस्पताल ले गए। घटना के चलते खेड़ी घाट पर लोगों का हुजूम लग गया था।

टीआई अनुराग प्रकाश ने बताया कि युवती की उम्र लगभग 19 वर्ष है। किस वजह से उसने यह कदम उठाया है, इस बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है। ताप्ती ब्रिज से छलांग लगाने के बावजूद वह अभी खतरे से बाहर है। घटना के विषय में और जानकारी जुटाई जा रही है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News