▪️ राकेश अग्रवाल, मुलताई
Betul News: मुलताई नगर में जल्द ही 101 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लगाया जाएगा। आगामी 15 अगस्त पर इसी ध्वज का रोहण किया जाएगा। समाजसेवी लोकेश गीदकर यह ध्वज अपने खर्च पर लगा रहे हैं।इसके लिए उन्होंने नगर पालिका में आवेदन देकर 101 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए जगह मांगी है।
नगर पालिका में सौंपे पत्र में लोकेश गीदकर ने बताया कि मुलताई क्षेत्रवासियों का राष्ट्र के प्रति प्रेम व समर्पण देखते हुए व राष्ट्रीय एकजुटता को बढ़ावा देने के लिए वे स्वेच्छा से मुलताई नगर में शासकीय मापदंड के अनुरूप 101 फीट की ऊंचाई वाला राष्ट्रीय ध्वज भेट करना चाहते हैं। जिसे लगवाने में आने वाला सम्पूर्ण व्यय उनके द्वारा वहन किया जायेगा। साथ ही उसका मेंटेनेंस भी समय समय पर कराया जाएगा। यदि जल्द से जल्द अनुमति प्रदान की जाती है तो आगामी 15 अगस्त 2023 के पूर्व कार्य पूर्ण करते हुए स्वंत्रता दिवस के अवसर पर उद्घाटन कर ध्वजारोहण किया जाएगा।
- Also Read: Betul Crime: हमलापुर में गांजा डिलीवर करने जा रहे युवक को गंज ने पकड़ा, 1.60 किलो गांजा भी बरामद
लगातार समाज सेवा के काम कर रहे हैं लोकेश
मुलताई निवासी लोकेश लगातार समाज सेवा के कार्य कर रहे हैं। उनके द्वारा किसानों के खेतों में जुताई-बुआई प्रोग्राम चलाया जा रहा है एवं अभी तक वे 1000 एकड़ से ज्यादा खेतों में जुताई-बुआई ही करवा चुके हैं। इसके अलावा मां ताप्ती की प्रतिमाएं विभिन्न कार्यालयों में लगवाने के साथ-साथ मुलताई में शिवाजी की प्रतिमा भी उनके द्वारा लगाई गई है।अब वे एक सौ एक फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लगाना चाह रहे हैं।