Betul Crime: गंज पुलिस ने गांजा डिलीवर करने जा रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के पास से पुलिस को 1 किलो 600 ग्राम गांजा भी मिला है। पुलिस ने गांजा जब्त कर आरोपी के लिए एनडीपीसी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
पुलिस प्रेस नोट में पुलिस ने बताया कि थाना गंज थाना प्रभारी निरीक्षक एबी मर्सकोले को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि आशीष गोहे उर्फ पप्पी नि.अर्जुन नगर गंज बैतूल, गांजा ब्रिकी के लिए डिलेवरी देने हनुमान मंदिर के पास कलाली हमलापुर आने वाला है।
सूचना पर सब इंस्पेक्टर आदित्य करदाते स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे, जहां मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के एक व्यक्ति को पकड़ा गया। जिसके पास से 1.600 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया, जिसकी कीमत करीब 32 हजार रुपए है। पकड़े गए आरोपी आशीष पिता शंकर गोहे नि अर्जुन नगर गंज बैतूल से गांजा जब्त कर उसे गिरफ्तार किया गया, जिसे आज सोमवार न्यायालय पेश किया जाएगा।