Betul Crime: हमलापुर में गांजा डिलीवर करने जा रहे युवक को गंज ने पकड़ा, 1.60 किलो गांजा भी बरामद

Betul Crime: Ganj caught a young man who was going to deliver ganja in Hamlapur, 1.60 kg of ganja was also recovered

Betul Crime: गंज पुलिस ने गांजा डिलीवर करने जा रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के पास से पुलिस को 1 किलो 600 ग्राम गांजा भी मिला है। पुलिस ने गांजा जब्त कर आरोपी के लिए एनडीपीसी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

पुलिस प्रेस नोट में पुलिस ने बताया कि थाना गंज थाना प्रभारी निरीक्षक एबी मर्सकोले को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि आशीष गोहे उर्फ पप्पी नि.अर्जुन नगर गंज बैतूल, गांजा ब्रिकी के लिए डिलेवरी देने हनुमान मंदिर के पास कलाली हमलापुर आने वाला है।

सूचना पर सब इंस्पेक्टर आदित्य करदाते स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे, जहां मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के एक व्यक्ति को पकड़ा गया। जिसके पास से 1.600 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया, जिसकी कीमत करीब 32 हजार रुपए है। पकड़े गए आरोपी आशीष पिता शंकर गोहे नि अर्जुन नगर गंज बैतूल से गांजा जब्त कर उसे गिरफ्तार किया गया, जिसे आज सोमवार न्यायालय पेश किया जाएगा।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News