Betul News: बारिश में रहता है सर्पदंश का डर, बचने के लिए बरतें यह सावधानियां, घटना होने पर तत्काल यह करें

Betul News: बारिश में रहता है सर्पदंश का डर, बचने के लिए बरतें यह सावधानियां, घटना होने पर तत्काल यह करें
File Photo

Betul News: बरसात का मौसम शुरू हो चुका है। इस मौसम में सर्पदंश की घटनाएं आम हैं। इन घटनाओं को रोकने के उपाय के रूप में रात के समय या अंधेरे में अनजाने स्थान पर अनावश्यक गमन न करें, गड्ढे या कुएं में हाथ ना डालें, बरसते पानी में नंगे पांव न घूमें एवं जूतों को झटककर पहनें।

सर्पदंश होने पर कुछ सावधानियां रखें जिनमें हृदय की तरफ वापस जाने वाले रक्त प्रवाह को रोकने हेतु हाथ, पैर या कटे स्थान से ऊपर कपड़ा बांध दें।घाव पर एक छोटा सा चीरा लगाकर थोड़ा रक्त बह जाने दें, पानी से घाव धोते रहें। ध्यान रखें कि मरीज दौड़-भाग ना करे, मरीज को अन्य व्यक्ति उठाकर ले जाये, मरीज को चलायें नहीं, वाहन का उपयोग करें, मरीज को धीरज बंधाये, मरीज को तरल पदार्थ देते रहें तथा झाडफूंक या अन्य घरेलू नुस्खे अपनाने में समय नष्ट करने की बजाय शीघ्र चिकित्सालय पहुंचाएं। स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत एंटी वीनम इंजेक्शन शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं पर नि:शुल्क उपलब्ध है।

दो प्रकार का होता है सर्प विष

भारत में प्रमुखत: सांप की कोबरा, वाईपर रसेल, क्रेट, सॉ स्केल्ड वाईपर नामक जहरीली प्रजातियां हैं। इसके अतिरिक्त अन्य प्रजातियां गैर जहरीली होती हैं। सांप के काटे के विष को वीनम कहते हैं, जो कि दो प्रकार का होता है, पहला- न्यूरोटॉक्सिक वीनम, दूसरा- हीमोटॉक्सिक वीनम। न्यूरोटॉक्सिक वीनम के लक्षण सर्पदंश के तत्काल बाद परिलक्षित होने लगते हैं जबकि हीमोटॉक्सिक वीनम के लक्षण परिलक्षित होने में आधा घंटा से 45 मिनिट का समय लगता है।

सर्पदंश पश्चात वीनम के मुख्य लक्षण शरीर का शिथिल होना, पलकों का झुक जाना, काटे हुये स्थान पर नीला पड़ना, सांस लेने में अत्यधिक परेशानी होना, सर्पदंश के स्थान पर सांप के काटे हुये दो दांत दिखना, मरीज का अचेत अवस्था में जाना तथा मृत्यु होना। सर्पदंश में झाडफूंक, टोना-टोटका से कदापि इलाज न कराये। सर्पदंश का इलाज यदि समय पर उपलब्ध हो जाए तो मरीज की जान शत-प्रतिशत् बचाई जा सकती है।झाड़फूंक, टोना टोटका या अन्य किसी विधि के द्वारा इलाज कराये जाने में समय नष्ट करने के बजाय तत्काल निकटतम चिकित्सा केंद्र पर प्राथमिक उपचार करवाया जाकर उच्च चिकित्सा केंद्र पर एंटी स्नेक वीनम के डोज दिया जाना नितांत आवश्यक है। सर्पदंश में यदि इलाज में विलंब किया जाता है तो जान बचाया जाना बहुत कठिन हो जाता है।

स्वास्थ्य विभाग ने जिले के समस्त नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार के टोना-टोटका झाड़फूंक के चक्कर में ना पड़ कर तत्काल अपने निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सकीय लाभ लें, 108 एंबुलेंस के माध्यम से सर्पदंश के मरीज को तत्काल अस्पताल पहुंचायें।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News