Most expensive Sheep : दुनिया में कई महंगे-महंगे जानवर हैं। इनकी कीमत भी करोड़ों में है। इसके पीछे कई वजह होती है। कोई लकी होता है तो कोई अपनी नस्ल में इकलौता। लेकिन, इन दिनों राजस्थान के चुरू में एक भेड़ का बच्चा काफी फेमस हो गया है। उसकी बोली भी 1 करोड़ रुपए लगाई जा चुकी है। इसके बाद भी उसे उसके मालिक ने बेचा नहीं। जब से इस भेड़ के बच्चे की कीमत 1 करोड़ लगी है तब से उसके खानपान का विशेष खयाल रखा जा रहा है और सुरक्षा की दृष्टि से उसे ताला लगाकर घर के अंदर ही रखा जा रहा है।
यह है डाइट (Most expensive Sheep)
जब से इस मिन्डे की लाखों, करोड़ों रुपये कीमत लगी है तबसे इसकी जिंदगी बदल गई है। समूह में रहने वाले अन्य मिन्डों से इसे अलग रखा जाने लगा और इसके खान-पान का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। इसे अनार, पपीता, बिंदोला, बाजरा और हरी सब्जियां खिलाई जा रही है। एक करोड़ कीमत लगने के बाद इस मिन्डे की सुरक्षा का भी विशेष ख्याल रखा जाने लगा है। इसे राजूसिंह अपने परिवार के साथ घर के अंदर रखते हैं।
मिन्डे के पेट पर उर्दू में लिखा (Most expensive Sheep)
चरवाहा राजूसिंह बताते हैं कि मिन्डे के पेट पर उर्दू में कुछ लिखा हुआ है जिसे वह भी नहीं समझ पाए। जिसके बाद उन्होंने गांव के कुछ मुस्लिम समाज के बड़े बुजुर्गों को दिखाया तो उन्होंने मिन्डे को अहम बताया। राजूसिंह ने बताया कि उसके बाद से इस मिन्डे की कोई 70 लाख बोली लगा रहा है तो कोई एक करोड़ रुपए। राजूसिंह बताते हैं कि अब दो करोड़ रुपए तक वह इस मिन्डे को बेचेंगे।