Betul Update : गुरुपूर्णिमा पर दादा जी की कुटी में भक्तों के लिए 33 क्विंटल सामग्री से बनेगी तिक्कड़-चटनी की प्रसादी

dhuniwale dada

Betul Update : बैतूल। आगामी 3 जुलाई को पूरे जिले भर में गुरूपूर्णिमा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। गुरूपूर्णिमा को लेकर कई स्थानों पर अभी से तैयारियां शुरू हो गई है। जिला मुख्यालय के खंजनपुर मालवीय वार्ड स्थित दादाजी की कुटी में गुरूपूर्णिमा के मौके पर आस्था का सैलाब उमड़ेगा। दादाजी की कुटी में मत्था टेकने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रसादी में तिक्कड़, चटनी, सब्जी, पुड़ी वितरित की जाएगी।

गुरूपूर्णिमा को लेकर दादाजी की कुटी में अभी से तैयारियां शुरू हो गई है। दादाजी धुनी वाले ट्रस्ट खंजनपुर के अध्यक्ष प्रवीण भावसार ने बताया कि 3 जुलाई को गुरूपूर्णिमा का पर्व मनाया जाएगा। गुरूपूर्णिमा के एक दिन पूर्व 2 जुलाई को कुटी में निशान चढ़ाए जाएंगे। अगले दिन गुरूपूर्णिमा का पर्व मनोगा। इस दिन पूजा, अर्चना के लिए सुबह से भक्तों का तांता लगा रहेगा। प्रतिवर्ष कुटी में पूजा, अर्चना के लिए हजारों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं। भक्तों के दर्शन को लेकर व्यवस्थाएं बनाई जा रही है। इस वर्ष भी कुटी में 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। गुरूपूर्णिमा के दिन कुटी में महाआरती होगी। इसके बाद साढ़े सात बजे से भंडारा शुरू होगा। भंडारे में प्रसादी के रूप में मुख्य रूप से तिक्कड़, चटनी वितरित की जाती है।

इतने आटे का बनेगा तिक्कड़

श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए दादाजी की कुटी में 15 क्विंटल आटे का तिक्कड़ बनाया जाएगा। ट्रस्ट अध्यक्ष श्री भावसार ने बताया कि लगभग 1 क्विंटल सामग्री की चटनी तैयार की जाती है। 15 क्विंटल की सब्जी बनाई जाएगी। वहीं 2 क्विंटल आटे का प्रसादी के लिए हलवा तैयार किया जाएगा। प्रतिवर्ष 50 हजार श्रद्धालुओं के लिए यहां प्रसादी तैयार की जाती है। सबसे ज्यादा लोगों को प्रसादी में तिक्कड़, चटनी पसंद आती है। यहां प्रसादी के लिए बैतूल मुख्यालय के अलावा जिले के आसपास के गांव के लोग भी बड़ी संख्या में पहुंचते हैं।

गुरूपूर्णिमा को लेकर तैयारियां शुरू

गुरूपूर्णिमा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। दादाजी की कुटी में रंगरोगन और साफ-सफाई का काम शुरू हो गया है। दादाजी की कुटी को आकर्षकविद्युत साज-सज्जा से सजाया जाएगा। दादाजी की कुटी से लेकर मुख्य द्वार तक लाईटिंग की झालर लगाई जाएंगी। कुटी के सामने श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए बेरीकेट्स लगाए जाएंगे। जहां श्रद्धालु कतारबद्ध दर्शन के लिए मंदिर के भीतर प्रवेश करेंगे। ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी मौजूद रहेंगे। साथ ही भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से कुटी में पुलिस जवानों को तैनात किया जाएगा। दादाजी की कुटी के अलावा और जिले भर में गुरूपूर्णिमा को लेकर तैयारियां चल रही है। गणेश चौक स्थित सांई मंदिर में भी गुरूपूर्णिमा मनाई जाएगी, इसको लेकर तैयारियां अभी से चल रही है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News