International Yoga Day: पूरी दिनचर्या में योग को दिया मात्र एक घंटा भी संजीवनी बूटी के समान : आचार्य कमलेश

International Yoga Day: पूरी दिनचर्या में योग को दिया मात्र एक घंटा भी संजीवनी बूटी के समान : आचार्य कमलेश▪️ लोकेश वर्मा, मलकापुर

International Yoga Day: दुनिया भर में आज 9वाँ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस वसुधैव कुटुंबकम की थीम के साथ मनाया गया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर जिले में भी खासा उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए आमजन के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों ने भी हिस्सा लिया।

जिला मुख्यालय के समीप हेल्थ वैलनेस सेंटर ग्राम मलकापुर में भी साधकों ने योग कर योग से निरोगी व उपयोगी सफलता के मंत्र प्राप्त किए। ग्राम में चल रही नियमित योग कक्षा के साधकों ने लगातार 2 घंटा योग कर योग साधना को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने के लिए संकल्प लिया।

International Yoga Day: पूरी दिनचर्या में योग को दिया मात्र एक घंटा भी संजीवनी बूटी के समान : आचार्य कमलेशकार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम की सरपंच अलका महतो एवं आयुर्वेदिक औषधालय की प्रमुख ज्योति कुमारे ने दीप प्रज्जवलन कर किया। जिले के प्रसिद्ध योगाचार्य कमलेश जी के मार्गदर्शन में साधकों ने प्रोटोकॉल के साथ ही सूर्य नमस्कार एवं ध्यान प्राणायाम के भी अभ्यास किए। आचार्य कमलेश ने कहा कि व्यक्ति अपने दिनभर की दिनचर्या में योग को सिर्फ एक घंटा दे दे तो वह संजीवनी बूटी के समान है।

उन्होंने आगे कहा कि ग्राम मलकापुर की प्रथम नागरिक सरपंच बहन जी प्रतिदिन अपनी दिनचर्या की शुरुआत योग से करती हैं। यह बड़े सौभाग्य की बात है। जिस गांव का राजा स्वस्थ रहेगा, वहां की प्रजा भी स्वस्थ रहेगी। कार्यक्रम में शासकीय हाई स्कूल के शिक्षक एवं विद्यार्थी, आयुर्वेदिक चिकित्सालय का समस्त स्टाफ एवं नियमित योग क्लास के साधक रमेश वर्मा, नरेंद्र पटेल, प्रदीप वर्मा, दीनदयाल परिहार, श्रीकांत वर्मा, मुकेश हजारे, राजकुमार पवार सहित गांव की माताओं, बहनों, बेटियों सहित प्यारे बच्चों ने भाग लिया।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News