▪️ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
बैतूल जिले के थाना झल्लार के अंतर्गत ग्राम बासनेर में एक पिता ने ही अपने बेटे की गला घोंट कर हत्या कर दी। इसके बाद साक्ष्य छिपाने के लिए शव को खेत में दफना दिया। इस सनसनीखेज घटना से क्षेत्र में सनसनी का माहौल है। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
घटना के विषय में थाना प्रभारी झल्लार अनुराग प्रकाश ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम बासनेर कला निवासी गुलाब ठाकरे (58) का अपने ही पुत्र राजेश उर्फ गोलू (28) के साथ 19 जून की रात झगड़ा हो गया था। बताया जाता है कि बेटे की शराब पीने की लत को लेकर आए दिन विवाद होता रहता था। कल भी इसी को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान पिता गुलाब ठाकरे ने बेटे के साथ जमकर मारपीट की। जब इससे भी उसका मन नहीं माना तो उसने बेटे का कपड़े से गला घोंट उसकी हत्या कर दी।
बेटे की हत्या करने के बाद आरोपी पिता उसे बैलगाड़ी में डालकर कोयलरी गांव के पास खेत में ले गया। वहां गड्ढा खोदकर शव को दफना दिया। घटना की खबर लगते ही अनुविभागीय पुलिस अधिकारी भैंसदेही, नायब तहसीदार झल्लार, टीआई झल्लार अनुराग प्रकाश ने मौका मुआयना कर दफनाये गये शव को खुदाई कर बाहर निकलवाया। बेटे की हत्या करने वाले पिता के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। घटना से गांव में सनसनी फैल गई है।
ऐसे हुआ मामले का खुलासा (Betul Crime)
बताया जाता है कि मृतक की मां ने पिता-पुत्र के बीच विवाद और मारपीट की जानकारी दूसरे बेटे अरुण को दी थी। साथ ही यह भी बताया था कि वो दोनों ही घर पर नहीं हैं। इस पर अरुण ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पिता के घर लौटने पर पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी पिता ने हत्या और शव को खेत में दफनाने की जानकारी दी।