GK Question In Hind: सोशल मीडिया पर इन दिनों इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन (Interesting GK Questions) क्विज (GK Quiz) और पजल (Interesting Puzzle) वायरल हो रहे हैं। सरकारी नौकरी से जुड़े इंटरव्यू (IAS Interview Questions) और परीक्षाओं में इस तरह के प्रश्न (Current Affairs) पूछे जाते हैं। यह प्रश्न रोचक (GK Question In Hindi) पता ही होना चाहिए। बैतूल अपडेट द्वारा हर बार प्रयास किया जाता है कि आपको नई-नई जानकारी और प्रश्नों से अवगत कराया जाए ताकि आप हमेशा उच्च ज्ञान प्राप्त कर सकें।
आज का सवाल (GK Question In Hindi) : तीन लगातार दिनों के नाम बताइए लेकिन उनमें बुधवार, शुक्रवार और रविवार नहीं आना चाहिए?
जवाब- इसका जवाब नीचे दिया गया है।
- प्रश्न. कौनसा विश्वविद्यालय 2023-24 में हिन्दू अध्ययन केंद्र स्थापित करेगा?
उत्तर: दिल्ली यूनिवर्सिटी
- प्रश्न. हाल ही में 01 लाख रुपए प्रतिशेयर का आंकड़ा छूने वाला पहला भारतीय स्टॉक कौनसा बना है?
उत्तर: MRF
- प्रश्न. हाल ही में किस शहर की पुलिस ने 14 जून को ‘नो हॉर्निंग डे’ घोषित किया है?
उत्तर: मुंबई
- प्रश्न. प्रधानमंत्री मोदी जी ने हाल ही में ‘नेशनल ट्रेनिंग कॉन्क्लेव’ का उद्धघाटन कहाँ किया है?
उत्तर: नई दिल्ली
- प्रश्न. हाल ही में ADB और भारत ने किस राज्य में बागवानी को बढ़ावा देने के लिए 130 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
उत्तर: हिमाचल प्रदेश
- प्रश्न. UIDAI के नए CEO हाल ही में कौन बने हैं?
उत्तर: अमित अग्रवाल
- प्रश्न. हाल ही में ‘स्थापित पवन ऊर्जा क्षमता’ के मामले में कौनसा राज्य शीर्ष पर पहुँच गया है?
उत्तर: गुजरात
- प्रश्न. हाल ही में भारत और किस देश के राष्ट्रीय रक्षा बलों के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘एक्स एकुवेरिन’ का 12वां संस्करण शुरू हुआ है?
उत्तर: मालदीव
- प्रश्न. किसने हाल ही में FIFA U-20 विश्वकप ख़िताब जीता है?
उत्तर: उरुग्वे
- प्रश्न. किस राज्य सरकार ने हाल ही में पद्म पुरुस्कारों के लिए 10000 रुपए मासिक देने की घोषणा की है?
उत्तर: हरियाणा
आज के सवाल का जवाब (GK Question In Hindi)
जवाब – कल, आज और कल (यस्टरडे, टुडे और टुमारो)।
जनरल नॉलेज और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com