IAS Interview question: सोशल मीडिया पर इन दिनों इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन (Interesting GK Questions) क्विज (GK Quiz) और पजल (Interesting Puzzle) वायरल हो रहे हैं। सरकारी नौकरी से जुड़े इंटरव्यू (IAS Interview Questions) और परीक्षाओं में इस तरह के प्रश्न (Current Affairs) पूछे जाते हैं। यह प्रश्न रोचक (Intreresing Questions) होने के कारण आम लोग भी इन्हें जानना चाहते हैं। जबकि कुछ प्रश्न ऐसे होते हैं जिनका जवाब तो सबको पता ही होना चाहिए। बैतूल अपडेट द्वारा हर बार प्रयास किया जाता है कि आपको नई-नई जानकारी और प्रश्नों से अवगत कराया जाए ताकि आप हमेशा उच्च ज्ञान प्राप्त कर सकें।
आज का सवाल (IAS Interview Question) : एक किले के दो ही द्वार उसमें सैनिक लकड़ीदार, दीवारों से टकरा गये, जब खत्म तो खत्म उनका संसार ?
जवाब- इसका जवाब नीचे दिया गया है।
- प्रश्न. झारखंड में देश का सबसे बड़ा उच्च न्यायालय का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया?
उत्तर: भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी के द्वारा
- प्रश्न. ‘हमार सुघ्घर लाइका अभियान’ किस राज्य में शुरू किया गया?
उत्तर: छत्तीसगढ़
- Also Read: The Kerala Story :’द केरल स्टोरी’ के ओटीटी प्रीमियर को लेकर आ रही खबरों को मेकर्स ने बताया फर्जी
- प्रश्न. उत्तराखंड की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन किन दो शहरों के बीच चलाई जाएगी?
उत्तर: देहरादून और दिल्ली
- प्रश्न. किसने होल्गर रूने को हराकर इटालियन ओपन में पहला क्ले कोर्ट खिताब जीता?
उत्तर: डेनिल मेदवेदेव
- प्रश्न. किस भारतीय एथलीट ने जापान में गोल्डन ग्रैंड प्रिक्स 2023 एथलेटिक्स मीट में महिलाओं की लंबी कूद स्पर्धा में कांस्य पदक जीता?
उत्तर: शैली सिंह
- प्रश्न. किस देश ने सूज़ौ में दक्षिण कोरिया को 3-0 से हराकर रिकॉर्ड 13वां सुदीरमन कप बैडमिंटन खिताब जीता?
उत्तर: चीन
- प्रश्न. हाल ही में किसको बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया?
उत्तर: डॉ. के. गोविंदराज
- प्रश्न. बीसीसीआई ने आईपीएल 2023 प्लेऑफ में हर डॉट बॉल पर कितने पेड़ लगाने का फैसला किया है?
उत्तर: 500
आज के सवाल का जवाब (IAS Interview Question)
जवाब – माचिस
जनरल नॉलेज और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com