Betul News: नंदन फलोद्यान की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर किया जा रहा ट्यूबवेल खनन

By
On:

Betul News: नंदन फलोद्यान की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर किया जा रहा ट्यूबवेल खनन▪️मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़

Betul News: विकासखंड बैतूल की ग्राम पंचायत बोदी जुनवानी में फलोद्यान योजना की शासकीय भूमि पर ग्राम के ही एक ग्रामीण द्वारा सरेआम कब्जा ग्राम पंचायत की नाक के नीचे बेखौफ होकर बोर खनन किया जा रहा है। जब इस विषय में ग्रामीणों ने विरोध किया तो उक्त ग्रामीण दादागिरी से कहता है कि जो बने वो कर लो। यह देखते हुए इस मामले में ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में शिकायत की तो ग्राम पंचायत से भी मारे डर के कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।

इधर ग्राम के पटवारी को भी इस बात की जानकारी है, लेकिन वह भी चुप्पी साधे बैठा है। अगर इस व्यक्ति पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही नहीं की जाती है तो गांव के दूसरे लोग ग्राम की आबादी से लगी भूमि पर अतिक्रमण करेंगे। ग्राम बोदी जुनावानी के ग्रामीणों में इस बात लेकर आक्रोश है। उन्होंने मांग की है कि राजस्व अधिकारी इस बोर खनन को रोके, ताकि सरकारी जमीन पर कब्जा होने से बच सके।

For Feedback - feedback@example.com

Related News