Desi Jugad: 30 रुपए में कूलर बन जाएगा AC, मिलेगी एक दम ठंडी हवा, जानिए कैसे

By
On:
Desi Jugad: 30 रुपए में कूलर बन जाएगा AC, मिलेगी एक दम ठंडी हवा, जानिए कैसे
Source: Credit – Social Media

Desi Jugad: गर्मी के मौसम में सबसे बड़ी चुनौती होती है ठंडी हवा पाने की। इसके लिए सबसे अच्छा तरीका AC होता हैं, लेकिन हर कोई AC चला नहीं सकता। ऐसे में हम उन सभी लोगों के लिए एक काम की खबर लेकर आए हैं, जो AC की हवा बिना ज्यादा पैसा खर्च किए पा सकते हैं। आप अपने घर के कूलर को ही AC बना सकते हैं। महज 30 रुपए खर्च में एक सस्ता और देसी जुगाड़ लगाकर बिल्कुल AC की तरह ठंडी हवा प्राप्त कर सकते हैं।

30 रुपए में कूलर बन जाएगा AC (Desi Jugad)

यदि आप अपने कूलर को एयर कंडीशनर में बदलना चाहते हैं, तो आपको सिर्फ 30 रुपए खर्च करने की जरूरत हैं। इससे आपको एक मिट्टी से बना मटका खरीदना होगा। आपको मटका खरीदते समय इस बात का ध्यान रखना होगा कि मटका आपकी कूलर की टंकी में फिट होना चाहिए। ये ना तो ज्यादा बड़ा हो या अधिक छोटा। नहीं तो यह किसी काम में नहीं आएगा। और यदि आपके पास मटका नहीं है तो आप अपने बागवानी के मिट्टी से बने एक गमले का इस्तेमाल भी कर सकता है।

Also Read: Dog Viral Video: कुत्ते ने पहना हेलमेट फिर बाइक पर मालिक के पीछे बैठकर लिया सवारिका आनंद, देखें वीडियो

इस तरह लगाएं देसी जुगाड़

सबसे पहले आप एक मटका ले लो। उसके नीचे मध्यम आकार के तीन छेद कर लें। इन छेदों को किसी कील या ड्रिल मशीन की मदद से बना सकते हैं। छेद करते समय आपको पूरा ध्यान रखना होगा, नहीं तो मत कर टूट सकता है। अब मटके को अच्छी तरह से धोकर कूलर की टंकी में रख दें। जहां पर पानी का पंप रखा है। तीनों छेदों को नीचे की तरफ रखते हुए पंप को हल्के हाथ से मटके में डाल दें। इसके बाद टंकी में पानी भरे। पानी को सीधे मटके में नहीं डालें। पानी भरने के बाद पंप के साथ कूलर को चालू कर दें। कुछ मिनटों में ही आपका कूलर एकदम ठंडी हवा देने लगेगा। पानी पंप द्वारा कूलर के चारों ओर फेंक दिया जाएगा, जिससे आपको ठंडी हवा मिलने लगेगी।

Also Read: Miyazaki Mango: आम हैं या ड्रैगन का अंडा! 2.70 लाख रुपए हैं 1 किलो की कीमत, यहां किसान कर रहा खेती

इस तरह से सिर्फ 15 मिनट के अंदर आपको AC की तरह ठंडी हवा मिलने लगेगी। यदि आपके घर में भी इस तरह का कूलर नहीं है तो आप देसी जुगाड़ लगाकर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। इससे आपको पर्यावरण के प्रति चिंता करने की जरूरत नहीं है। यह पूरी तरह से इकोफ्रैंडली है।

Also Read: Majedar Jokes: एक ट्रक के पीछे लिखा था, ‘छोटा परिवार सुखी परिवार’ और सबसे नीचे लिखा था….

(Disclamer : Betul Update के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें। बैतूल अपडेट दिखाई गई वीडियो को सोशल मीडिया साइट्स से सीधे आपके पास लेकर आए है। यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी। इसमें हमने किसी भी तरह की कांटछाट नहीं की है। इस वीडियो में दिखाया गया पूरा कंटेट यूजर द्वारा शेयर किया गया ओरिजनल कंटेट है। सोशल मीडिया पोस्ट बैतूल अपडेट के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं।)

वायरल अपडेट और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Also Read: How To Store Dough In Fridge: जान का दुश्मन हैं फ्रिज में रखा आटा, गृहणियों को हमेशा याद रखनी चाहिए ये बातें, नहीं तो हो जाएगी गंभीर बीमारियां

For Feedback - feedback@example.com

Related News