MPPSC Exam : बैतूल। कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को जिले के 13 केेन्द्रों पर राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। उड़नदस्तों ने अलग-अलग परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचकर निरीक्षण किया। परीक्षा दो पालियों में आयोजित हुई। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और द्वितीय पाली 2.15 से 4.15 बजे तक संपन्न हुई। राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रभारी अधिकारी डिप्टी कलेक्टर बैतूल राजीव कहार ने बताया कि राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022, रविवार 21 मई 2023 को जिले के 13 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से संचालित हुई। इस परीक्षा के लिए जिले में 13 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए थे जिनमें 5247 परीक्षार्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होना था। प्रथम पाली में 5247 में से 3955 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए जबकि 1292 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में अनुपस्थित संख्या में 53 परीक्षार्थियों की वृद्धि होने से 3902 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए जबकि 1345 अनुपस्थित रहे। परीक्षा व्यवस्था के लिए 7 फ्लाइंग स्क्वॉड बनाए गए थे। जिनके द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्रों का सघनता से निरीक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त संभागीय पर्यवेक्षक, लोक सेवा आयोग के विशेष पर्यवेक्षक द्वारा भी जिले के परीक्षा केंद्रों का दौरा किया गया । सभी 13 परीक्षा केंद्रों से परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से नियमानुसार संचालित हुई।
चाक चौबंद रही सारी व्यवस्थाएं
परीक्षा कक्ष में प्रवेश होने के पहले परीक्षार्थियों की चैकिंग हुई। आधा घंटे पहले परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर बुला लिया था। परीक्षा कक्ष में प्रवेश होने के लिए परिचय पत्र और प्रवेश पत्र लाना आवश्यक था। परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों के मूजे, जूते बाहर उतरवा लिए गए। कड़ी सुरक्षा के बीच सभी केन्द्रों पर शांतिपूर्वक तरीके से परीक्षा संपन्न हुई।
- Also Read : Desi Jugad Viral Video: ऐसे हाई-टेच देसी जुगाड़ जिसको देखकर विज्ञान भी फेल, देखें वीडियो….
इन स्कूलों को बनाया था परीक्षा केन्द्र
इस परीक्षा के लिए शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल आठवां मिल चौक बांसपानी बैतूल, शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय बैतूल, शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल बैतूलबाजार बालाजी मंदिर के पास बैतूलबाजार, शासकीय कृषि हायर सेकेण्डरी विद्यालय सीएम राइज स्कूल बालाजी मंदिर के पास बैतूलबाजार, शासकीय हाईस्कूल हनुमान मंदिर के पास सुभाष वार्ड हमलापुर बैतूल, जयवंती हॉक्सर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिविल लाइन बैतूल, शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्य हायर सेकेण्डरी स्कूल ईएलसी कंपाउंड के सामने बैतूल, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय कोठीबाजार बैतूल, शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल कांतिशिवा पेट्रोलपंप के पास बैतूल गंज बैतूल, शासकीय कन्या महाविद्यालय सदर पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पास बैतूल, विवेकानंद विज्ञान महाविद्यालय काशी तालाब के सामने सदर बैतूल, संजीवनी हायर सेकेण्डरी स्कूल अंबेडकर वार्ड इटारसी रोड बैतूल एवं लिटिल फ्लावर हायर सेकेण्डरी स्कूल सदर लिंक रोड बैतूल को केंद्र बनाया गया था।
MPPSC Exam : उड़नदस्तों ने केन्द्रों का किया निरीक्षण
राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए आकस्मिक निरीक्षण के लिए उड़नदस्ते गठित किए गए थे। दल में अनुविभागीय दंडाधिकारी शाहपुर अनिल सोनी, अनुविभागीय दंडाधिकारी बैतूल केसी परते, डिप्टी कलेक्टर राजनंदिनी शर्मा, अनुविभागीय दण्डाधिकारी भैंसदेही रीता डेहरिया, कार्यपालिक दण्डाधिकारी एवं तहसीलदार बैतूल अतुल श्रीवास्तव, कार्यपालिक दण्डाधिकारी एवं नायब तहसीलदार बैतूल वीरेन्द्र उइके एवं तहसीलदार आमला लवीना घागरे को शामिल किया गया था। इन उड़नदस्तों ने परीक्षा समय में अलग-अलग केन्द्रों पर पहुंचकर व्यवस्था देखी और जांच की।