Hiran Aur Tiger Ka Video : जान बचाने हिरण ने लगाया जुगाड़, चालाकी के आगे पस्त हुआ टाइगर, यहां देखें वीडियो

By
On:
Hiran Aur Tiger Ka Video : जान बचाने हिरण ने लगाया जुगाड़, चालाकी के आगे पस्त हुआ टाइगर, यहां देखें वीडियो
Source: Credit – Social Media

Hiran Aur Tiger Ka Video : एक समय था जब लोगों को जंगली जानवर से जुड़े वीडियो सिर्फ टेलीविजन पर ही देखने को मिलते थे, वो भी कुछ चुनिंदा चैनल पर। लेकिन अब समय बदल गया हैं। आज कल सोशल मीडिया साइट्स पर ये वीडियो खूब वायरल होते हैं। कई वीडियो तो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हर कोई हैरान रह जाता हैं। शिकार से जुड़ा एक वीडियो अभी इंटरनेट पर छाया हुआ है। इस वीडियो में हिरण ने जान बचाने के लिए जो दिमाग लगाया है, उससे टाइगर तो पस्त हो ही गया। आप भी हिरण के दिमाग की दाद देंगे। वीडियो वाकई हैरान करने वाला हैं।

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक टाईगर झाड़ियों में छिपा है और कुछ दूरी पर कुछ हिरण बैठे हैं। तभी हिरण वहां से उठकर जाने लगता है तो टाईगर (Tiger) चुपके से उस पर हमला बोल देता है। हिरण जान बचाने के लिए नदी की ओर भागता है और पानी में कूद जाता है। बाघ भी उसे खदेड़ते हुए नदी में छलांग लगा देता है। अचानक हिरण पानी में छिप जाता है और बाघ उसे पकड़ नहीं पाता। हिऱण बचकर पानी से बाहर निकल आता है और बाघ से दूर भाग जाता है।

यहां देखें वीडियो : (Hiran Aur Tiger Ka Video)

तो देखा आपने कैसे हिरण ने चालाकी से बाघ को चकमा दे दिया और अपनी जान बचा ली। इस वीडियो को ट्विटर पर आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News