Vespa Electric: एक बार चार्ज करो और 200 किलोमीटर चलेगी यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत भी है बस इतनी

By
On:
Vespa Electric: एक बार चार्ज करो और 200 किलोमीटर चलेगी यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत भी है बस इतनी
Source: Credit – Social Media

Vespa Electric: भारतीय इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट में काफी तेजी से लॉन्‍च हो रही है। लगातार कंपनियां अपनी नई-नई इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को देश के मार्केट में पेश कर रही हैं। अब खबर आ रही है कि Vespa Electric अपने प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर को देश के टू व्हीलर मार्केट में उतारने वाली है। इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई प्रीमियम फीचर्स दिए जाएंगे। Vespa SXL 125 और SXL 150 को पहले की तरह 4 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इसमें एज़्योर ब्लू, मैट ब्लैक, मैट रेड ड्रैगन, ऑरेंज और पर्ल व्हाइट कलर शामिल हैं। वहीं इसका नाम Vespa Electric Scooter रखा जाएगा।

Vespa Elettrica इलेक्ट्रिक स्कूटर

यूरोपियन मार्केट में उपलब्ध Vespa Elettrica इलेक्ट्रिक स्कूटर में ब्रशलेस डीसी इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। यह मोटर 4 किलोवॉट पावर और 200 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह स्कूटर दो राइडिंग मोड्स के साथ आता है। इसमें वेस्पा कनेक्टिविटी मोबाइल ऐप के माध्यम से स्मार्टफोन कनेक्टविटी और टीएफटी स्क्रीन पर कॉल व मैसेज डिस्प्ले समेत कई शानदार फीचर्स मिलते हैं।

टॉप स्पीड 70 किमीप्रतिघंटा है

एक जानकारी के मुताबिक, यह डैशिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 100 किमी की ड्राइविंग रेंज भी देता है। इतना ही नहीं इसकी टॉप स्पीड 70 किमी प्रति घण्टे है। जिससे इसे सिटी के हैवी ट्रैफिक और खराब रास्तों पर चलाना बेहद आसान है। इसे बेहद स्लीक डिजाइन भी दिया गया है।

Vespa Electric: एक बार चार्ज करो और 200 किलोमीटर चलेगी यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत भी है बस इतनी
Source: Credit – Social Media

इसकी शुरूआती कीमत फिलहाल 90,000 हजार रखी जा सकती है

फिलहाल कंपनी ने इस Vespa Elettrica के लॉन्च डेट और कीमत के बारे में अभी कोई भी खुलासा नहीं किया है। अनुमान यही है कि यह इस ई स्कूटर शुरूआती कीमत 90,000 हजार रुपये एक्स शोरूम में मिलेगा। पहले इसका एक ही वेरिएंट ही आएगा। इसके वर्ष 2023 के बीच तक लॉन्च होने का अनुमान है।

Vespa Electric Scooter के फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी हाई क्वालिटी मेटेरियल से बना रही है। इसके लुक को काफी आकर्षक बनाया गया है। इसमें कंपनी एलॉय व्हील्स के साथ ही ट्यूबलेस टायर भी कंपनी उपलब्ध करा सकती है। हालांकि अभी इसकी लॉन्चिंग की खबर सामने नहीं आ सकी है। ऐसे में बाकी की जानकारी इसके बाजार में आने के बाद ही मिल पाएगी। लेकिन कई रिपोर्ट का दावा है कि कंपनी इसे जल्द ही भारतीय टू व्हीलर मार्केट में 90,085 रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर लॉन्‍च कर सकती है।

टेक/ऑटो अपडेट की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

For Feedback - feedback@example.com

Related News