Dulhe Ka Viral Video: यदि शादी का मौका हो और दूल्हा घोड़ा या घोड़ी न चढ़े तो फिर शादी का भला क्या मजा। यही कारण है कि गरीब हो या अमीर परिवार, वे शादी के लिए हजारों रुपए खर्च करके घोड़े या घोड़ी की व्यवस्था करते ही हैं। सबका उद्देश्य यही होता है कि उनका दूल्हा घोड़ी पर चढ़कर शान से अपनी दुल्हनिया को लेने जाए। यही वजह है कि शादियों के सीजन में ऐसे ट्रेंड घोड़ों-घोड़ियों की डिमांड काफी बढ़ जाती है। शादियों की भरमार होने पर तो कई परिवार चाह कर भी इनकी व्यवस्था नहीं कर पाते हैं।
अब बात करें कुछ दूसरे पहलू की। शादी में घोड़े पर सवार होकर दूल्हों को जाते तो हमने हर कहीं देखा है, लेकिन क्या आपने कभी ऐसे किसी दृश्य की कभी कल्पना भी की है जहां दूल्हा घोड़े पर नहीं बल्कि घोड़ा ही दूल्हा पर सवार नजर आया हो…? शायद नहीं की होगी, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो खासा वायरल हो रहा है।
यह बात देखने और पढ़ने में जरूर थोड़ी रोचक और मजेदार जैसी लगती है, लेकिन इस घटना में बेचारे दूल्हे राजा की निश्चित रूप से हालत खराब हो गई होगी। साथ ही दोनों परिवारों और मेहमानों की भी फजीहत हो गई होगी। यह वीडियो और घटना कहां की और कब की है, यह तो स्पष्ट नहीं, लेकिन सोशल मीडिया पर कहीं इस वीडियो को सप्ताह भर पहले का बता रहे तो कुछ दो साल पुराना बता रहे है। लेकिन, शादियों का सीजन है तो इसे खूब देखा जा रहा है।
- Also Read : Majedar Jokes: नौकर-मालकिन घर में मेहमान आए हैं, शरबत बनाने के लिए नींबू नहीं है, क्या करूं, मालकिन….
यहां देखें वीडियो (Dulhe Ka Viral Video)
वीडियो में नजर आ रहा है कि दूल्हा घोड़े पर सवार होकर वैवाहिक रस्में पूरी करने अपनी दुल्हन के घर जा रहा था। इसी दौरान घोड़े को डांस भी कराया जा रहा था। इस डांस के दौरान ही अचानक कुछ ऐसा हुआ कि नाचते-नाचते घोड़े ने अपने दोनों अगले पांव इतने उठा लिए कि वह पूरी तरह पलट गया। उसकी पीठ नीचे और चारों पांव ऊपर हो गए। इसी हालत में वह जमीन की ओर गिरने लगा। उधर दूसरी ओर घोड़े पर सवार दूल्हा भी पीठ के बल जमीन पर आ गिरा। उसके बाद दूल्हे पर घोड़ा आ गिरा।
इतना होते ही मौके पर चीख पुकार मच गई। चारों ओर भीड़ लग गई। इससे घोड़ा और भी घबरा गया। वह जब उठने लगा तो उसके पांव फिर से दूल्हे के शरीर पर पड़े। एक तो पहले भारी भरकम घोड़ा गिरने और फिर दोबारा घोड़े द्वारा कुचले जाने से दूल्हे की हालत खराब हो गई।
अब यह घटना क्यों, कैसे और किसकी गलती से हुई, इसका अंदाजा तो वीडियो देखकर नहीं लगाया जा सकता, लेकिन यह घटना यह सबक भी देती है कि खुशी के ऐसे आयोजनों के लिए पूर्णतः प्रशिक्षित घोड़ों का ही उपयोग किया जाना चाहिए जो किसी भी परिस्थिति में सामान्य रहे। साथ ही उन्हें संभालने वाले सहयोगी कर्मचारी भी पूरी तरह प्रशिक्षित रखे जाने चाहिए ताकि परिस्थिति चाहे जैसी भी हो, इस तरह की घटना-दुर्घटना टाली जा सके। अन्यथा खुशी के मौकों पर इस तरह की फजीहत हो सकती है।
- Also Read : Top Gk Questions: चार हैं रानियाँ और एक है राजा, हर एक काम में है उनका अपना साझा, बताओं आखिर क्या है ये…?
(Disclamer : Betul Update के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें। बैतूल अपडेट दिखाई गई वीडियो को सोशल मीडिया साइट्स से सीधे आपके पास लेकर आए है। यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी। इसमें हमने किसी भी तरह की कांटछाट नहीं की है। इस वीडियो में दिखाया गया पूरा कंटेट यूजर द्वारा शेयर किया गया ओरिजनल कंटेट है। सोशल मीडिया पोस्ट बैतूल अपडेट के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं।)
वायरल अपडेट और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com