Betul Samachar: पुलिस की सटोरियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, 8 को दबोचा; खेत से केबल चुराने वाले दो आरोपी भी गिरफ्तार

By
On:

Betul Samachar: पुलिस की सटोरियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, 8 को दबोचा; खेत से केबल चुराने वाले दो आरोपी भी गिरफ्तार

Betul Samachar: सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर कोतवाली बैतूल थाना के कुछ सिपाहियों पर गाज गिरने के बाद अब पुलिस ने सटोरियों पर ताबड़तोड़ अंदाज में कार्रवाई शुरू कर दी है। आज कोतवाली पुलिस ने 8 सटोरियों को दबोचा है। उधर साईंखेड़ा पुलिस ने मोटर के केबल चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनसे चोरी का माल भी जब्त किया गया है।

टीआई कोतवाली अजय सोनी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में आज थाना कोतवाली अंतर्गत सटोरियों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही की गई है। इसमें अलग-अलग कुल 4 स्थानों पर दबिश देकर सट्टा लिखते हुये कुल 08 सटोरियों व उनके एजेंटों को पकड़ा गया। सभी के विरूद्ध 04 प्रकरण कायम कर करीब 21,208 रूपये और सट्टा पर्चियां जब्त की गई है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में तुषार मालवीय पिता राकेश मालवीय उम्र 19 साल निवासी लोहिया वार्ड बैतूल, रोहित भट्ट पिता मंशाराम भट्ट उम्र 23 साल निवासी कृष्णपुरा वार्ड कोठी बाजार बैतूल, अब्दुल सलीम पिता अब्दुल कलाम उम्र 49 साल निवासी आजाद वार्ड टिकारी बैतूल, रोहित उर्फ रविशंकर पिता किशोर पाल उम्र 25 साल निवासी दुर्गा वार्ड खंजनपुर, सुरेन्द्र सिंह पिता रुपसिंह ठाकुर उम्र 42 साल निवासी साई मंदिर मोती वार्ड टिकारी बैतूल, अनस खान पिता अमीन उम्र 28 साल निवासी शिवाजी कोठी बाजार बैतूल, तनवीर उर्फ आमाज कुरैशी पिता मोविन कुरैशी उम्र 28 साल निवासी शिवाजी वार्ड कोठी बाजार बैतूल और निखिल घोडके पिता सुरेश घोडके उम्र 26 साल निवासी प्रताप वार्ड टिकारी बैतूल शामिल हैं। सभी सटोरियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर थाने से एसडीएम न्यायालय ले जाकर न्यायालय पेश किया गया।

Betul Samachar: पुलिस की सटोरियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, 8 को दबोचा; खेत से केबल चुराने वाले दो आरोपी भी गिरफ्तार

गांव के ही निकले खेत से केबल चुराने वाले (Betul Samachar)

साईंखेड़ा पुलिस ने खेत से चोरी किए गए केबल का मामला सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनसे चोरी का माल और चोरी में प्रयुक्त मोटर साइकिल जब्त कर ली है। पुलिस ने बताया कि विगत 12 मई को थाना साईखेड़ा में फरियादी राजेश पिता किसनाजी बारस्कर उम्र 40 साल निवासी ग्राम गौला ने रिपोर्ट की थी कि मेरे खेत पचधार पारसडोह जलाशय के किनारे पानी की मोटर में केबल वायर एवं बिजली के वायर लगे थे। किसी अज्ञात व्यक्ति ने रात्रि में चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 379 का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक सिध्दार्थ चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी और एसडीओपी बैतूल सुश्री सृष्टि भार्गव के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी साईखेड़ा एवं पुलिस स्टाफ के द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दबिश देकर दो आरोपी गजानंद पिता मूंगा पाटनकर उम्र 32 साल निवासी ग्राम गौला एवं भाऊराव पिता दौलतराव लोखंडे उम्र 37 साल निवासी ग्राम गौला को घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया। पुलिस ने आरोपियों द्वारा चोरी किये गये केवल वायर करीबन 100 फीट, बिजली के एल्यूमिनियम तार करीबन 675 फीट लंबा एवं चोरी में उपयोग की गई मोटर साईकिल जप्त की है। चोरी गये केवल एवं वायर की कीमत करीबन 10,000 रूपये है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक रविकान्त डेहरिया, एएसआई प्रीतम सिंह, हेड कांस्टेबल रामकृष्ण सिलारे, बलवीर मर्सकोले, सुखराम, आरक्षक विनोद साहू, अविनेश चौरे, नितेश सिरसाम, नरेन्द्र कुशवाह, संतराम उइके, सैनिक मुंशीलाल का विशेष योगदान रहा।

For Feedback - feedback@example.com

Related News