Betul News : बैतूल जिला मुख्यालय के हर घर में पूजन आदि प्रतिदिन होता है। यह बात अलग है कि इसमें अर्पित पवित्र पूजन सामग्री कचरा गाड़ी में जाती है या नदी आदि को प्रदुषित करती है। इससे मुक्ति के लिए बैतूल के किलेदार परिवार द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसका आरंभ रविवार से होने जा रहा है।
इस संबंध में ताप्ती शिवपुराण समिति के सहसंयोजक रहे आशु किलेदार ने बताया कि कल रविवार 30 अप्रैल को मेरे जन्मदिन के अवसर पर सभी की प्रेरणा और प्रसिद्ध प्रवचनकर्ता पण्डित प्रदीप मिश्रा के मार्गदर्शन में नया प्रकल्प आरंभ किया जा रहा है। इसके तहत एक निर्माल्य रथ प्रत्येक रविवार को बैतूल शहर के वार्डों में घूमेगा।
- Also Read : Today Betul News: भीषण हालात… यहां 50 फीट गहरे कुएं में उतरकर भर रहे पानी, 15 दिनों में एक बार हो रही सप्लाई
इसमें सभी सनातन धर्मावलंबियों से चढ़ी गई पूजन सामग्री, भगवानों की टूटी-फूटी फोटो, फूल आदि को एकत्रित किया जाएगा। इसके बाद विधि विधान के अनुसार इनका विसर्जन होगा। श्री किलेदार ने सभी से अपील की है कि सप्ताह भर ऐसी सामग्री को एक थैले में एकत्रित करें और रविवार को जब यह रथ उनके घर के पास से गुजरे तो उसे सौंप कर सहयोग करें। इससे हमारी नदियां-कुएं आदि जहां प्रदूषित होने से बचेंगे वहीं देवी-देवताओं की फोटो आदि कचरे में नहीं फिंकाएंगी और किसी की भावना आहत नहीं होगी।
- Also Read : Betul News : अवैध कॉलोनियों में खरीदा प्लॉट तो नहीं होगा नामांतरण, समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश
गौरतलब है कि वर्ष 2014 से समाजसेवी आशु किलेदार द्वारा अपने जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। इस साल भी सुबह 10 बजे से लिंक रोड स्थित आरएसके आफिस में इस निर्माल्य रथ का शुभारंभ एवं रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। रक्तदान शिविर प्रातः 10 बजे से 5 तक आयोजित होगा। किलेदार परिवार ने नागरिकों से निवेदन किया है कि इस आयोजन में सम्मिलित होकर मानव सेवा के इस अभियान में अपना अमूल्य योगदान प्रदान करें।