Vastu Tips: तुलसी चमकाती हैं किस्मत, घर पर करें ये उपाय, हर बाधा रहेगी दूर

By
On:
Vastu Tips: तुलसी चमकाती हैं किस्मत, घर पर करें ये उपाय, हर बाधा रहेगी दूर
Source: Credit – Social Media

Vastu Tips: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे की बहुत मान्यता है। वास्तु और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तुलसी का बहुत महत्व हैं। तुलसी पूजा करने से बहुत लाभ मिलते हैं वास्तु शास्त्र में तुलसी से जुड़े कुछ उपाय बताए गए हैं, जो आपकी किस्मत चमका सकते हैं। चलिए जानते हैं इन उपायों के बारे में…

तुलसी की मंजरी तोड़ कर अलग रख लें (Vastu Tips)

तुलसी के पौधे में दो से तीन महीने बाद फूल आने लगते हैं। ये फूल बाद में मंजरी अर्थात् फल में बदल जाते हैं। इन मंजरियों को तोड़ कर अलग रख लेना चाहिए। इन्हें आप किसी अन्य उपयोग में भी ले सकते हैं। दरअसल मंजरी तोड़ने से तुलसी की आयु बढ़ जाती है तथा वह ज्यादा फलने-फूलने लगती है।

पौधे को न दें ज्यादा पानी

इस पौधे को ज्यादा पानी की आवश्यकता नहीं होती है। यदि गमले में ज्यादा समय तक नमी रह जाए तो इसमें फंगस भी लग सकती है। अत: इसे रेत मिश्रित मिट्टी में लगाना चाहिए। पानी भी नियमित अंतराल पर ही देना चाहिए। इससे पौधा लंबे समय तक हरा-भरा रहता है और उसमें फंगस भी नहीं लगती है।

गंदे स्थान पर न रखें, न ही गंदा पानी डालें (Vastu Tips)

तुलसी के पौधे को कभी भी गंदे या अपवित्र स्थान पर नहीं रखना चाहिए। साथ ही इसमें स्नानघर आदि का गंदा पानी भी नहीं डालना चाहिए। ऐसा करने पर भी तुलसी सूख जाती है। साथ ही इसके आसपास अन्य पौधे भी रखें अथवा इसे तेज धूप से बचाएं ताकि पौधा लंबे समय तक हरा-भरा रहें।

पौधे में दें गाय के गोबर की खाद

गाय का गोबर अत्यन्त उत्तम खाद माना गया है। यदि इसे पेड़-पौधों में डाला जाए तो उनकी अच्छी ग्रोथ होती है। तुलसी के पौधे में भी इस खाद को डाला जा सकता है। आप जब भी गाय का गोबर खाद के रूप में काम ले तो उसे धूप में सुखा लें, इसके बाद उसका चूरा बनाकर पौधे में डालें।

(डिस्‍क्‍लेमर : Betul Update के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें। बैतूल अपडेट दिखाई गई वीडियो को सोशल मीडिया साइट्स से सीधे आपके पास लेकर आए है। यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी। इसमें हमने किसी भी तरह की कांटछाट नहीं की है। इस वीडियो में दिखाया गया पूरा कंटेट यूजर द्वारा शेयर किया गया ओरिजनल कंटेट है। सोशल मीडिया पोस्ट बैतूल अपडेट के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं।)

वास्‍तु शास्‍त्र / ज्‍याेतिष शास्‍त्र और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

For Feedback - feedback@example.com

Related News