▪️ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
पहले वाइल्ड लाइफ से जुड़े नजारे केवल फिल्मों में ही देखने को मिल पाते थे। हालांकि सोशल मीडिया के आने के बाद वाइल्ड लाइफ से जुड़े एक से बढ़कर एक रोमांचक नजारे देखने को आसानी से मिल जाते हैं। नाग-नागिन के प्रेमालाप का भी दृश्य पहले विरले लोगों को ही देखने को मिल पाता था, लेकिन यह भी अब आसानी से देखने को मिल जाते हैं।
वैसे सांप इतने खतरनाक होते हैं कि शायद ही कोई होगा जो उन्हें सामने देखना पसंद करें, लेकिन यही सांप जब प्रेमालाप में लीन होते हैं तो दीन दुनिया को जैसे भूल ही जाते हैं। लोगों का तो यह भी कहना है कि प्रेमालाप में लीन खूंखार से खूंखार सांप भी बेहद आकर्षक नजर आते हैं। यही कारण है कि ऐसे वक्त खतरा होने के बावजूद बेहद करीब से भी लोग इन्हें देखने का मोह संवरण नहीं कर पाते हैं।
ऐसा ही कुछ नजारा आज मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में बैतूल-चिचोली मार्ग पर स्थित निर्माणाधीन गढ़ा डैम के पास देखा गया। यहां सांपों का एक जोड़ा प्रेमालाप में तल्लीन था। इस दृश्य को खेड़ी सांवलीगढ़ निवासी और पत्रकार मनोहर अग्रवाल ने अपने कैमरे में कैद किया। सांपों के जोड़े का यह प्रेमालाप करीब आधा घंटे तक चलता रहा। यह देख बड़ी संख्या में यहां लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था। आपस में लिपटे सांपों की यह प्रेम क्रीड़ा देख लोग आश्चर्य चकित रह गए। वहीं नर और मादा सांप अपने आप में ही इतने मशरूफ थे कि उन्हें जैसे किसी से कोई लेना देना ही नहीं।