Thalapathy Vijay Net Worth: साउथ के सुपरस्टार थलपति विजय भारत के सबसे महंगे एक्टर में से एक है। कई फिल्मों के लिए विजय ने इतनी ज्यादा फीस ली है कि बॉलीवुड के एक्टर यहां तक कभी पहुंच भी नहीं पाए। विजय की फैन फॉलोइंग भी कम नहीं है। बात करें उनकी संपत्ति की तो वह टॉलीवुड के सबसे अमीर एक्टर में से एक है। हालांकि सोशल मीडिया पर उनकी संपत्ति के बारे में अलग-अलग मिथ है। पिंक वाला की रिपोर्ट के अनुसार थलपति विजय के पास बेशुमार संपत्ति है। हम इसके बारे में विस्तार से आपको बता रहे हैं, साथ ही यह भी बताएंगे कि उनके पास कौन-कौन सी कार का कलेक्शन है।
100 करोड़ तक लिया फिल्म का चार्ज
थलापति विजय की कमाई का मुख्य जरिया उनकी फिल्में है। वह अपनी हर फिल्मों के लिए मोटी रकम चार्ज करते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने नेलसन दिलीपकुमार की फिल्म जानवर के लिए 100 करोड रुपए की भारी-भरकम फीस ली है। इसके अलावा विजय बड़े-बड़े ब्रांड को प्रमोट करते हैं और इसकी भी उनकी मोटी फीस है। रिपोर्ट है कि विजय एक विज्ञापन के लिए ₹10 करोड़ रुपए शुल्क लेते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक थलपति विजय 445 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं।
- Also Read : Benefits of Palash: पलाश के फूलों में हैं कई औषधीय गुण, जानें हिंदू धर्म में क्या है इसका का महत्व
टॉम क्रूज की तरह आलीशान घर (Thalapathy Vijay Net Worth)
इस दौलत के साथ, थलपति विजय के पास चेन्नई के नीलांकरई के पास कैसुरिना ड्राइव स्ट्रीट पर अपना खुद का एक बहुत ही शानदार बंगला है। थलापति विजय अपने परिवार के साथ इस घर में बेहद आलीशान जिंदगी जीते हैं। अभिनेता के घर में उनके आराम और जरूरत का हर सामान शामिल किया गया है। अभिनेता का यह घर काफी हद तक हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता टॉम क्रूज के घर से प्रेरित बताया जा रहा है। थलापति विजय के इस घर की कीमत करोड़ों में बताई जाती है।
- Also Read : Best Cooler For Home: ये कूलर लगाओ और AC को जाओ भूल, दाम में कम पर कूलिंग में हैं जबरदस्त
इस आलीशान घर के साथ-साथ थलपति विजय के पास एक से बढ़कर एक लग्जरी कारें भी हैं। आपको बता दें कि अभिनेता के कार कलेक्शन में लैंड रोवर के साथ BMW X5 & X6, Audi A8 L, Ford Mustang, Volvo XC90, Mercedes Benz GLA जैसी महंगी कारें हैं।