Water Sprinkler Fan: आपने पहले भी कई बार वाटर स्प्रिंकलर फैन देखे होंगे। यह फैन हवा के साथ पानी की बौछार करते हैं। इससे हवा और पानी मिलकर तापमान कम हो जाता है और गर्मी से राहत मिलती है। यह पंखे जिस किसी के भी पास है, उन्हें कभी कूलर की जरूरत नहीं पड़ती। यह पंखा लगाते ही कितनी भी भीषण गर्मी पड़ रही हो आपको तुरंत राहत मिलेगी ही।
कहीं भी कर सकते है उपयोग (Water Sprinkler Fan)
जिस फैन के बारे में बता रहे हैं उसका नाम Eurokraft 26″ Mist Fan Cooler Water Mist Fan Commercial / Domestic Big Spray Mist Fan 6.5 Ft , Silver Grill Black Tank है। इसे कहीं भी उपयोग किया जा सकता है। चाहे आप इनडोर हो या ऑउटडोर। ये भीड़-भाड़ में भी लोगों को कूल रखने का काम करता है। ये मिस्ट फैन आकार में तकरीबन 7 फीट का है ऐसे में इसकी रेंज काफी ज्यादा होती है। इस फैन को खरीदने के लिए आपको अमेजन पर जाना पड़ेगा और 19,456 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।
कम हो जाता है तापमान
इस मिस्ट फैन को इस्तेमाल के लिए ज्यादा सोचना नहीं पड़ेगा। मिस्ट फैन पूरी तरह से उपकरणों से लैस है और इसके लिए आपको कुछ और करने की जरूरत नहीं है। आपको बस बिजली की आपूर्ति देनी है और इस पंखे की पानी की टंकी को पूरा भरना है। जैसे ही इस फैन को चालू करते है तो यह एक तेज धुंध की बौछार के साथ ही यह हवा भी उड़ाता है जिससे हवा का तापमान कम हो जाता है।