Betul Crime News: जादू टोना से नपुंसक बनाने का था संदेह, इसलिए बदला लेने जंगल में अकेले मिलने पर उतार दिया मौत के घाट

Betul Crime News: जादू टोना से नपुंसक बनाने का था संदेह, इसलिए बदला लेने जंगल में अकेले मिलने पर उतार दिया मौत के घाटBetul Crime News: बैतूल जिले के चिचोली थाना क्षेत्र में जंगल में मिले शव के मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। मृतक की हत्या की गई थी। हत्या गांव के ही एक आरोपी द्वारा की गई थी। आरोपी ने हत्या की वजह यह बताई है कि उसे संदेह था कि मृतक ने जादू टोना कर उसे नपुंसक बना दिया। इसके बाद उसकी पत्नी से संबंध बनाए। इसी का बदला लेने उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि 14 अप्रैल की शाम थाना चिचोली के घोडादेव जंगल भीमपुर में एक व्यक्ति की लाश मिलने की सूचना पर मौके पर रात्रि में ही पहुंच कर शव बरामद किया। मौके पर उपस्थित रिश्तेदारों ने मृतक की पहचान मदरसा पिता जिराती धुर्वे उम्र 50 साल निवासी ग्राम धावड़ाखार के रूप में की जो महुआ बीनने जंगल आया बताया था।

सूचना पर थाना पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। मृतक मदरसा धुर्वे का चिचोली अस्पताल से पीएम कराया गया। चिकित्सक से शार्ट पीएम रिपोर्ट प्राप्त की गई जिसमें मृतक की मृत्यु गले पर लैसीलेटरेटड चोट आने एवं रक्त बहने से होना लेख किया गया है। मर्ग जाँच पर धारा 302 का अपराध अज्ञात आरोपी के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में पुलिस अधीक्षक बैतूल के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल तथा एसडीओपी शाहपुर के निर्देशन में कार्यवाही करते हुये संदेही जग्गा धुर्वे को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। उसने जुर्म स्वीकार करते हुये बताया कि उसे शंका है कि मृतक मदरसा धुर्वे के द्वारा जादू टोना करके उसे नपुंसक बना दिया था और उसकी पत्नी से अवैध संबंध बनाये थे।

इसी शंका के कारण 13 अप्रैल को मदरसा उसे जंगल में अकेले में मिला तो बदला लेने के लिये उसने मदरसा के गले में पत्थर मारा। जिससे उसके गले में चोट आई और वह जमीन पर गिर गया। इसके बाद मदरसा को हाथ से खींचते हुये नाले के पास ले जाकर पत्तों से ढंक दिया था।

उक्त प्रकरण में पुलिस के द्वारा 24 घंटे के अंदर अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर आरोपी जुग्गा धुर्वे को गिरफ्तार कर न्यायालय बैतूल पेश किया गया है। प्रकरण की विवेचना थाना प्रभारी चिचोली के द्वारा की गई। प्रकरण में थाना प्रभारी झल्लार, चौकी प्रभारी भीमपुर का भी सहयोग रहा है।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News