IAS Interview Questions : जनरल नॉलेज हर कोई पढ़ना पसंद करता है। इंटरनेट पर भी जनरल नॉलेज से जुड़े कई सवाल अक्सर वायरल होते है। सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए भी कई सवाल काम आ जाते है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर हमने आम लोगों के लिए नॉलेज को बढ़ाने के लिए जीके के सवालों की श्रृंखला शुरु की है। इस श्रृंखला में आपको जीके से जुड़े ऐसे सवाल और उनके जवाब मिलेंगे, जो शायद इससे पहले अपने सुनें हो। इन सवालों को अपने दोस्तों से पूछकर आप उनके साथ माइंड गेम भी खेल सकते है। आप जान सकते हैं कि आपने फ्रेंड सर्किल या परिवार में किसे कितनी जानकारी है। तो चलिए शुरु करते है…
IAS Interview Questions : एक व्यक्ति ने एक ही दिन में दो शादियाँ की और कोई बवाल नहीं हुआ, आखिर यह कैसे संभव है..?
जवाब- इसका जवाब नीचे दिया गया है।
- प्रश्न – हाल ही में SCO के सदस्य देशों के मिलेटस फूड फेस्टिवल का उद्घाटन कहां किया गया है?
उत्तर – मुंबई ( महाराष्ट्र)
- प्रश्न – हाल ही में अमेरिका और किस देश ने संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू किया है?
उत्तर – फिलीपींस
Also Read: Most Expensive Potato: सबसे महंगा आलू! 50 हजार रुपए किलो हैं इसकी कीमत, ये है खासियत
- प्रश्न – हाल ही में किस अंतरिक्ष एजेंसि ने “क्रैब ने नेबुला की तस्वीर जारी की है?
उत्तर – NASA
- प्रश्न – हां हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किस देश में बुजी ब्रिज का उद्घाटन किया है?
उत्तर – मोजांबिक
Also Read: Maths Tricky Questions: कैसे करते है सॉल्व 2+3=45 इसे सिर्फ गणित के महारथी ही हल कर सकते है?
- प्रश्न – हाल ही में उत्तरा बाओकर का निधन हुआ है वह कौन थी?
उत्तर – थिएटर अभिनेत्री
- प्रश्न – हाल ही में किस बैंक ने एक्सपर्ट इपोर्ट (Export – Import) बैंक ऑफ कोरिया के साथ MoU पर हस्ताक्षर किए हैं?
उत्तर – HDFC बैंक
- प्रश्न – हाल ही में किस राज्य के मेईती समुदायक ने चीरा ओबा चंद्र नववर्ष मनाया गया है?
उत्तर – मणिपुर
- प्रश्न – हाल ही में भारत ने किस देश को 10000 टन गेहूं भेजने के लिए WFP के साथ समझौता किया है?
उत्तर – अफगानिस्तान
आज के सवाल का जवाब (Interesting Gk Question)
जवाब – वह व्यक्ति एक पंडित हैं। वे एक दिन में दो ही नहीं बल्कि दो से ज्यादा शादियां भी लगा सकते हैं। इसमें कहीं कोई दिक्कत नहीं हो सकती।
जनरल नॉलेज और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com