Maths Tricky Questions: कैसे करते है सॉल्‍व 2+3=45 इसे सिर्फ गणित के महारथी ही हल कर सकते है?

math tricks, 100 maths questions and answers, fun maths quiz, fun maths quiz questions, Maths Tricks Questions, Maths Tricky Questions,

Maths Tricky Questions: कैसे करते है सॉल्‍व 2+3=45 इसे सिर्फ गणित के महारथी ही हल कर सकते है?

Maths Tricky Questions: किसी भी तरह का सरकारी एग्जाम हो मैथ से जुड़े क्वेश्चन (math question) आते ही है। मैथ्स से जुड़े क्वेश्चन (math question) को सॉल्व करने के लिए इन परीक्षा में बहुत कम समय होता है। इसीलिए इनकी प्रैक्टिस करते रहना चाहिए, ताकि कम से कम समय में इसे सॉल्व किया जा सके। हम आपके लिए परीक्षा में पूछे जाने वाले मैथ्स के ट्रिकी क्वेश्चंस (tricky maths questions) और रिजनिंग के इंटरेस्टिंग क्वेश्चन (reasoning interesting question) की लेकर आएंगे। इसमें हम आपको रोज परीक्षा में पूछे गए प्रश्न बताएंगे और उसके आंसर भी बताएंगे, ताकि आप इसे अच्छे से समझ सके, जो आपकी परीक्षा में काम आए।

प्रश्‍न – कैसे करते है सॉल्‍व 2+3=45 इसे सिर्फ गणित के महारथी ही हल कर सकते है?

आप लोगों को चैलेंज है कि इसे जोड़कर सही जवाब बताएं। देखने में ये आपको आसान लग रहा होगा, लेकिन वाकई में उतना भी आसान नहीं है। यहां आपको सिर्फ आखिरी में दिए गए नंबर्स को सही ठंग से जोड़ना है, ठीक उसी क्रम में जैसे ऊपर के नंबर्स को जोड़ा गया है। अब ये आपको देखना है कि इसे आप किस तरह से जोड़ेंगे कि आपका जवाब भी ऊपर दिए गए नंबर्स से मैच करता हो।

नीचे दी गई वीडियो में जाकर इसे सॉल्व कैसे करना है देख सकते हैं।

Also Read : Yoga For Weight Loss : डिप्रेशन के लक्षण दूर करने के लिए रोज करें भुजंगासन

  • सवाल – :  एक व्यक्ति 16 मी दक्षिण की ओर जाकर बाईं ओर बुड़ जाता है और 5 मी चलता है। इसके बाद वह उत्तर की ओर मुड जाता है तथा 7 मी चलता है। फिर से दाईं ओर मुड़कर 12 मी चलता है। यदि फिर वह बाईं ओर मुड़कर 9 मी चलता है, तो इस समय वह चलने वाले स्थान से कितनी दूरी पर है?

जवाब :17 मी

  • सवाल -एक सीढ़ी पर पाँच लड़कियाँ बैठी हैं। सरला, चित्रा से ऊपर की ओर है पर डेजी से नीचे है। विम्मी, सरला और चित्रा के बीच है। डेजी, अनु व सरला के मध्य है। सीढ़ी पर सबसे ऊपर कौन है?

जवाब :अनु

Also Read : Optical Illusion Quiz: खेल के मैदान में छिपी है कार, जिसको आपको 10 सेकंड के अन्‍दर ढूंढकर निकालना है, 99 प्रतिशत हो गए फेल

  • सवाल – रवि और किशोर को कक्षा में ऊपर से क्रमश: 13वाँ और 14वाँ स्थान प्राप्त हुआ। यदि कक्षा में कुल 39 छात्र हों तो नीचे से दोनों का कौन-सा स्थान होगा?

जवाब : 27वाँ एवं 26वाँ

  • सवाल – एक व्यक्ति आयु में अपनी पत्नी से 4 वर्ष बड़ा है और उसकी आयु उसके पुत्र की आयु से 4 गुना के बराबर है। यदि आज से उसकी माँ की वर्तमान आयु क्या है?

जवाब :  44 वर्ष

Also Read : Simplest Mehndi Design : हाथों में लगाएं आसानी से मेहंदी की ये लेटेस्‍ट और ट्रेंडिंग डिजाइन

  • सवाल –  दो अंकों की किसी संख्या के अंकों का कुल योग 6 है। यदि इस संख्या में अंकों का स्थान परस्पर बदल दिया जाए तो इस प्रकार प्राप्त हुई नई संख्या और पहली संख्या के बीच 18 का अन्तर होता है। यह संख्या निम्नलिखित में से कौन-सी होगी?

जवाब : 42

  • सवाल – यदि एक शीशे में देखने से पता चलता है कि घड़ी में 1 बजकर 30 मिनट हुए हैं, तो बताओ सही समय क्या था?

जवाब : 10 ​बजकर 30 मिनट

Also Read : IAS Interview Questions : एक महिला सबको यह चीज दे सकती है, लेकिन अपने पति को नहीं दे सकती…?

  • सवाल – पाँच लड़कियों में नेहा, राधा से ज्यादा लम्बी है परन्तु अनु से छोटी है। राधा, अंजू से छोटी है परन्तु पूनम से लम्बी है। बताइए पाँचों में से सबसे छोटी कौन है?

जवाब : पूनम

  • सवाल – जब मेरा जन्म हुआ उस समय मेरी माँ की आयु 23 वर्ष थी। उसके 6 वर्ष बाद मेरी बहन का जन्म हुआ उस समय मेरे पिताजी की आयु 34 वर्ष थी। मेरे माता-पिता की आयु में कितने वर्ष का अन्तर है?

जवाब :5 वर्ष

Also Read : IAS Success Story: एक अपमान ने बदली जिंदगी, डॉक्टर से आईएएस ऑफिसर बनी प्रियंका शुक्ला

प्रश्‍न- 1 का जवाब (Maths Tricks Questions)

Source – मनोरंजन मसाला 

(डिस्‍क्‍लेमर :  Betul Update के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें। बैतूल अपडेट दिखाई गई वीडियो को सोशल मीडिया साइट्स से सीधे आपके पास लेकर आए है। यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी। इसमें हमने किसी भी तरह की कांटछाट नहीं की है। इस वीडियो में दिखाया गया पूरा कंटेट यूजर द्वारा शेयर किया गया ओरिजनल कंटेट है। सोशल मीडिया पोस्ट बैतूल अपडेट के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं।)

जनरल नाॅलेज और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Related Articles